{“_id”:”6893a31879c833eb660649c4″,”slug”:”the-principal-welcomed-the-newly-admitted-students-jind-news-c-199-1-sroh1009-138914-2025-08-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: प्राचार्या ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 07 Aug 2025 12:16 AM IST
06जेएनडी20: राजकीय महाविद्यालय अलेवा में कार्यक्रम में भाग लेते विद्यार्थी। कॉलेज – फोटो : katra news
अलेवा। राजकीय महाविद्यालय अलेवा में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्राचार्य डाॅ. वीना बहल ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की। प्राचार्या ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। आइक्यूएसी प्रभारी सुनीता दुग्गल ने गुणवत्ता आश्वासन तंत्र, शिक्षण अधिगम सुधार व छात्रों की भागीदारी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डाॅ. सुनेत दलाल, डाॅ. नीलम, डाॅ. चांदराम, डाॅ. अमरदीप, डाॅ. निधि गुप्ता और डाॅ. सीमा कश्यप मौजूद रहे। संवाद