[ad_1]
हिसार। मेरा युवा भारत एवं आजाद हिंद युवा क्लब गांव किरतान की ओर से संयुक्त रूप से 15 अगस्त तक विभिन्न जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएंगी। इसके तहत हर घर पर तिरंगा हो कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत रावलवास खुर्द गांव स्थित सैनिक माॅडल स्कूल में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में सैनिक माॅडल स्कूल के प्रिंसिपल रामफल सीगड़ मुख्य अतिथि रहे। आयोजकों ने कहा कि 15 अगस्त आजादी के जश्न का दिन है। इसे हम सभी को मिलकर जोश के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर आजाद हिंद युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य, पूजा, तनु, सृष्टि, एकता, शिखा, सचिन, समीर, हिमांशु आदि मौजूद थे। ब्यूरो
[ad_2]
Hisar News: रावलवास खुर्द के सैनिक माॅडल स्कूल से निकाली तिरंगा यात्रा


