कनीना। रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक एक बाइक सर्विस और रिपेयरिंग की दुकान में आग लगने से दो स्कूटी और दो बाइक सहित अन्य सामान जल गया।
दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी। दुकानदार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। दुकानदार ने करीब दस लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। दुकान के पास ही पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा बच गया।
दुकान संचालक राजू निवासी बुचावास ने बताया कि 15 वर्ष से दुकान चला रहा है। मंगलवार देर रात उसकी दुकान के पास चाय की दुकान चलाने वाले राजू ने फोन कर आग लगने की सूचना दी थी। पीड़ित ने सरकार व जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।