[ad_1]
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खूब ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में अभी तक दिखाया गया कि अभीर ने विद्या और कावेरी को पोद्दार हाउस वापस दिलवा दिया है. इसके साथ ही वो अभिरा और मायरा के बीच सबकुछ ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहा है.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पुरोहित को अरमान की भूमिका में देखा जा रहा है. रोहित रियल लाइफ में जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हाल ही में उनकी वाइफ शीना बजाज ने बताया कि कैसे बिजी शेड्यूल के बाद भी रोहित उनका ध्यान रखना नहीं भूलते हैं.
टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में शीना ने बताया कि रोहित किस तरह से रखते हैं. प्रेग्नेंसी के बारे में बता करते हुए शीना ने कहा,’ ये बहुत ही खुशी और थका देने वाली फीलिंग है. बहुत ही टायरिंग होता है डिलीवरी से पहले और डेली इंजेक्शन लगते हैं. हर हफ्ते की जर्नी काफी मुश्किल होती है.
देखते हैं थोड़े दिन अभी और हिम्मत बांध रहे हैं, अपनी लाइफ के सबसे बड़े सरप्राइज के लिए.‘ शीना ने बताया,’बिजी शेड्यूल की वजह से रोहित कितना भी क्यों ना थक जाए घर आकर थोड़ा ही सही लेकिन हाथ-पैर जरूर दबाते हैं. दवाइयां देते हैं और जब वक्त मिलता है मेरा ख्याल रखते हैं.
बता दें शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया था. शादी के 6 साल बाद ये कपल पेरेंट्स बनने वाला है. सीना बजाज भी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.
ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: अनुपमा को चैलेंज करेगी राही, अंश और प्रार्थना की शादी में गौतम करेगा बवाल
[ad_2]
रियल लाइफ अभिरा का प्रेग्नेंसी में ऐसे ध्यान रख रहे हैं ‘ये रिश्ता’ के अरमान


