in

श्मशान में रहने वाला जानवर जब पहुंचा सरकारी दफ्तर, कर्मियों के अटके सांस Haryana News & Updates

श्मशान में रहने वाला जानवर जब पहुंचा सरकारी दफ्तर, कर्मियों के अटके सांस Haryana News & Updates


अंबाला. अंबाला शहर स्तिथ स्टेट जीएसटी विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब विभाग के लोगो को एक जंगली जानवर दिखा. इसके बाद आरके स्नेक कैचर मैन को सूचना दी गई. जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा की विभाग के रिकॉर्ड रूम में बिज्जु है. लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद कमरे में पड़ी अलमारी के रिकॉर्ड के बीच बिज्जू का बच्चा मिला. इसके बाद उसकी मां को ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन उसकी मां कही नही मिली.

इससे पहले भी हो चुका है रेस्क्यू

फिलहाल उस बीज्जू के बच्चे को वही छोड़ दिया गया है. कल एक बार फिर से वहां पर जांच की जाएगी. अगर कल बिजजू की मां वहा मिलती है, तो दोनो को रेस्क्यू करके उचित स्थान पर छोड़ दिया जायेगा. बता दें कि एक बार पहले भी इसी विभाग से बिज्जू को रेस्क्यू किया गया था. ऐसा कहा जाता है की बिज्जू एक ऐसा जानवर है जो मृत व्यक्ति को खाता है. ज्यादातर ये जानवर शमशानघाट में रहता है.

जिस तरह शहर में पेड़ काटे जा रहे हैं और जंगल खत्म हो रहे हैं, तो ये सभी जंगली जानवर शहरो में शिफ्ट हो रहे हैं. जंगली जानवरों के रहने के लिए ये जगह खत्म होते जा रहे हैं. ये लोग शांति वाली जगह की तलाश में लोगो के घरों में घुस जाते हैं. या फिर कई और अपना आसरा बना लेते हैं. अंबाला में ऐसा कई बार हो चुका हैं, हालाकि ये जानवर किसी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाते. ये सिर्फ जगह और खाने की तलाश में घूमते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 13:48 IST


कोलकाता रेप-मर्डर केस: जेल में बंद संजय रॉय रोटी-सब्जी देखकर हुआ नाराज, एग चाऊमिन की कर दी डिमांड – India TV Hindi Politics & News

कोलकाता रेप-मर्डर केस: जेल में बंद संजय रॉय रोटी-सब्जी देखकर हुआ नाराज, एग चाऊमिन की कर दी डिमांड – India TV Hindi Politics & News

WHO Chief urges protection for health teams amid Polio vaccination rollout Today World News

WHO Chief urges protection for health teams amid Polio vaccination rollout Today World News