[ad_1]
एकता कपूर के ‘नागिन 7’ को लेकर खूब बज़ देखने को मिल रहा है. हाल ही में खबर आई थीं कि शो में ‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में दिखाई देंगी. इसी बीच ‘नागिन 7’ को लेकर एक और नई खबर सामने आई है. दरअसल कहा जा रहा है कि विवियन डीसेना नागिन 7 में नजर आने वाले हैं.
क्योंकि विवियन का एक वीडियो सामने आया है, जिसके बैकग्राउंड में एकता कपूर की आवाज सुनने को मिल रही है. वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एकता कपूर और विवियन ने मिलकर ‘नागिन 7’ को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है.
एकता कपूर ने बनाई वीडियो
टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में विवियन दिखाई दे रहे हैं और इस वीडियो को बना रही हैं एकता कपूर. साथ ही एकता पीछे से ये कह रही हैं कि हम क्या करने वाले हैं? सांपों के साथ हम कुछ करने वाले हैं? विवियन इस पर रिएक्ट करते हुए अपनी गर्दन हिलाकर ना में जवाब देते हैं.
एकता कपूर फिर से पूछती हैं कि शायद बैट्स से कुछ करने वाले हैं? विवियन इस पर रिएक्शन देते हुए कहते हैं,’हां थोड़ा-थोड़ा नजदीक है इसके.’ एकता कपूर और विवियन डीसेना की इस वीडियो को देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
वैम्पायर बन करेंगे वापसी
वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि विवियन ‘नागिन 7’ में ‘वैम्पायर’ बनकर वापसी करने वाले हैं. विवियन अगर एक बार फिर से वैम्पायर बन वापसी करेंगे तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से बिल्कुल भी कम नहीं होगा. आखिरी बार विवियन को बिग बॉस 18 में देखा गया था. इस शो में वो फर्स्ट रनर-अप थे.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kbhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी की हेल्प करने के लिए परिवार के खिलाफ जाएगी वृंदा, परिधि को मिलेगा धोखा
[ad_2]
विवियन डीसेना की होगी ‘नागिन 7’ में एंट्री? बनेंगे वैम्पायर

