[ad_1]
चंडीगढ़ से सटे डेराबस्सी में गैंगस्टर लॉरेंस के साथियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान एक बदमाश सुमित को गोली लगी है। घायल गैंगस्टर को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सुमित हत्या के मामले में आरोपी है।
.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी जाएगी।
पंजाब-हरियाणा-राजस्थान की पुलिस थी तलाश में
सुमित हनुमानगढ़ राजस्थान में 18 मई को हुए हत्याकांड में शामिल था। उस पर हत्या का केस दर्ज था। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। इस पर पंजाब, हरियाणा ओर राजस्थान पुलिस की नजर थी। इस बीच यह डेराबस्सी के गुलाबगढ़ रोड़ पर एक पीजी में रह रहा था।
जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो मोहाली पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दबिश दी। इस दौरान जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बचाव करते हुए पुलिस ने इसके पैर में गोली। जिसके बाद इसे दबोचा गया है। पता चला है कि इसके पास से हथियार भी बरामद हुई है।
किसी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पंजाब में किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। उसने यह स्थान इसलिए चुना था क्योंकि यहां से हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल की ओर भागना आसान था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी वहां कितने दिनों से रह रहा था और उसने पीजी किस तरह लिया था। हालांकि 15 अगस्त तक नजदीक है। ऐसे में पुलिस किसी तरह की ढील नहीं कर रही है।
[ad_2]
पंजाब में लॉरेंस गैंग के सुमित का एनकाउंटर: पैर में लगी गोली; राजस्थान-हरियाणा समेत 3 राज्यों की पुलिस थी तलाश में – Punjab News

