[ad_1]
फतेहाबाद। जिले के मौसम में आए परिवर्तन के चलते अच्छी बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को दिनभर रही बादलवाही से जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिन तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं।
सोमवार को दिनभर रही बादलवाही से कभी तेज धूप तो कभी छांव रही। इससे लोगों को थोड़ा गर्मी का अहसास हुआ। जिले में इस बार मानसून के सीजन में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इससे जिले में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ जहां एक तरफ फसलों को फायदा हुआ वहीं दूसरी और इससे फसलें भी बर्बाद हुई हैं। मौसम के परिवर्तनशील रहने से लोग बारिश होने का अनुमान लगा रहे हैं।
कृषि सहायक विकास अधिकारी डॉ. बहादुर गोदारा ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम में नमी की मात्रा बढ़ी हुई है। नमी बढ़ने के दौरान फसलों में रोगों का प्रकोप बढ़ने की संभावना बन जाती है। ऐसे में किसान अपनी खरीफ की फसलों की समय-समय पर देखभाल करते रहें और कृषि चिकित्सक की सलाह लेते रहें। वहीं अगर फसल में रोगों का प्रकोप दिखाई दे तो लापरवाही न बरतें।
:: राज्य में 6 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहने के आसार है। इससे कहीं-कहीं हल्की बारिश व तेज बारिश होने की उम्मीद है। लेकिन 7 अगस्त से मानसून की सक्रियता कम होने से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना बन रही है।
-डॉ. मदन खिचड़, विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग, एचएयू, हिसार।
[ad_2]


