in

फ्रेंडशिप डे पर रॉकी ने वाइफ हिना संग शेयर की फनी तस्वीरें, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस Latest Entertainment News

फ्रेंडशिप डे पर रॉकी ने वाइफ हिना संग शेयर की फनी तस्वीरें, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस Latest Entertainment News

[ad_1]

रॉकी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरें तब की है, जब एक्ट्रेस अपनी कोरिया ट्रिप पर थी.

इन तस्वीरों में हिना खान प्रिंसेस लुक देखने को मिल रहा है. उन्होंने व्हाइट और पिंक गाउन पहना है. वहीं रॉकी कैजुअल वियर में दिखे.

इन तस्वीरों में हिना खान प्रिंसेस लुक देखने को मिल रहा है. उन्होंने व्हाइट और पिंक गाउन पहना है. वहीं रॉकी कैजुअल वियर में दिखे.

हिना और रॉकी इन तस्वीरों में एक-दूजे संग फनी पोज दे रहते हैं. कभी रॉकी एक्ट्रेस के आगे हाथ जोड़ रहे हैं, तो कभी उनका पल्ला पकड़ते दिखे.

हिना और रॉकी इन तस्वीरों में एक-दूजे संग फनी पोज दे रहते हैं. कभी रॉकी एक्ट्रेस के आगे हाथ जोड़ रहे हैं, तो कभी उनका पल्ला पकड़ते दिखे.

इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए रॉकी ने अपनी वाइफ को फ्रेंडशिप डे विश किया है. कैप्शन में उन्होंने हिना के लिए खास नोट भी लिखा.

इन क्यूट तस्वीरों को शेयर करते हुए रॉकी ने अपनी वाइफ को फ्रेंडशिप डे विश किया है. कैप्शन में उन्होंने हिना के लिए खास नोट भी लिखा.

रॉकी ने लिखा कि, ‘वो रानी जिससे मैंने दोस्ती की और उसे अपनी पूरी ज़िंदगी पर राज करने दिया. वो मेरी सबसे करीबी दोस्त और साथी है..हैप्पी फ्रेंडशिप डे, माई लव..’

रॉकी ने लिखा कि, ‘वो रानी जिससे मैंने दोस्ती की और उसे अपनी पूरी ज़िंदगी पर राज करने दिया. वो मेरी सबसे करीबी दोस्त और साथी है..हैप्पी फ्रेंडशिप डे, माई लव..’

बता दें कि हिना खान इन दिनों टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को लेकर चर्चा में हैं. शो में एक्ट्रेस अपने पति रॉकी संग नजर आएगी.

बता दें कि हिना खान इन दिनों टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को लेकर चर्चा में हैं. शो में एक्ट्रेस अपने पति रॉकी संग नजर आएगी.

हिना और रॉकी ने इसी साल जून में शादी की थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. उनकी वेडिंग पिक्स काफी वायरल भी हुई थी.

हिना और रॉकी ने इसी साल जून में शादी की थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी. उनकी वेडिंग पिक्स काफी वायरल भी हुई थी.

Published at : 03 Aug 2025 03:49 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

[ad_2]
फ्रेंडशिप डे पर रॉकी ने वाइफ हिना संग शेयर की फनी तस्वीरें, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस

बाजार में 8 अगस्त को तेज मोमेंटम दिख सकता है:  जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर Business News & Hub

बाजार में 8 अगस्त को तेज मोमेंटम दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर्स पर रहेगी नजर Business News & Hub

Niyatii S Fatnani on Rose Garden, Bold Moments, TV to OTT, Alta-Palti Ka Khel & More Latest Entertainment News

Niyatii S Fatnani on Rose Garden, Bold Moments, TV to OTT, Alta-Palti Ka Khel & More Latest Entertainment News