in

चंडीगढ़ AAP की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा: फेसबुक पर लिखा- पार्टी कर रही थी अनदेखा, अध्यक्ष विजयपाल को भेजा लेटर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ AAP की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा:  फेसबुक पर लिखा- पार्टी कर रही थी अनदेखा, अध्यक्ष विजयपाल को भेजा लेटर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट आभा बंसल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी फेसबुक पर लिखा कि वो काफी समय से देख रही हैं कि पार्टी द्वारा उन्हें अनदेखा किया जा रहा है, जिसके चलते वे अपना इस्तीफा दे रही हैं और यह इस्तीफा

.

आभा बंसल एक धार्मिक व्यक्तित्व एवं समाजसेवी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों के लिए कई सामाजिक कार्य किए हैं और लंबे समय से आम आदमी पार्टी की सेवा कर रही हैं।

आभा बंसल का इस्तीफा। जो उन्होंने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष विजयपाल को भेज दिया है।

कहा था- पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे

आभा बंसल की नियुक्ति के अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला मोहाली यूथ विंग के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह मामा मटौर और अमरदीप दीप के नेतृत्व में युवाओं ने उनके घर जाकर उनका सम्मान किया था।

इस अवसर पर आभा बंसल ने कहा था कि पार्टी द्वारा उन्हें दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ AAP की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट का इस्तीफा: फेसबुक पर लिखा- पार्टी कर रही थी अनदेखा, अध्यक्ष विजयपाल को भेजा लेटर – Chandigarh News

सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं:  इनमें पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल; 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी Business News & Hub

सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं: इनमें पेरासिटामोल, शुगर और हार्ट की दवाएं शामिल; 35 फार्मूला की दवाएं सस्ती होंगी Business News & Hub

New U.K. law to target gangs pushing illegal immigration with social media advertisements Today World News

New U.K. law to target gangs pushing illegal immigration with social media advertisements Today World News