in

बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए निकला परिवार, रास्ते में मिली मौत, दादा-पोते की गई जान, माता-पिता सहित 5 गंभीर घायल Haryana News & Updates

बाबा नीम करौली के दर्शन के लिए निकला परिवार, रास्ते में मिली मौत, दादा-पोते की गई जान, माता-पिता सहित 5 गंभीर घायल Haryana News & Updates

[ad_1]

सोनीपत. हरियाणा के  सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं.  घायलों को अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

केएमपी टोल प्लाजा के पास यह हादसा हुआ है, जहां सड़क के बीच खड़ी एक पिकअप गाड़ी से कार टकराने से हादसा हुआ हैं. हादसे में एक बुजुर्ग और 4 साल के मासूम की मौत हुई है. वहीं पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार सवार परिवार उतराखंड के नैनीताल नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव सिसाना निवासी नरेश कुमार अपने माता-पिता और बहनों और बच्चों के साथ नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए जा रहा था.कार में नरेश अपने पिता धर्मवीर, माता प्रेम ,बहन मीनाक्षी और पूजा और उनके बच्चे अनविका, नाविका और भार्गव सवार थे. सभी दर्शन के लिए जा रहे थे लेकिन जैसे ही सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो एक पिकअप जीप केएमपी एक्सप्रेसवे के बीच में खड़ी थी और उनकी कार गाड़ी से टकरा गई.

राहगीरों ने कार की खिड़की तोड़कर निकाला

हादसा इतना भयानक था कि नरेश के पिता धर्मवीर को राहगीरों ने कार की खिड़की तोड़कर निकाला. हालांकि, कारण धर्मवीर की मौके पर मौत हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में सवार धर्मवीर की पत्नी प्रेम, बेटी मीनाक्षी और पूजा, अनविका, नाविका और भार्गव भी घायल हुए थे. वहीं, 4 साल के भार्गव को इलाज के लिए नरेला राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में ले जाया गया था . जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.फिलहाल धर्मवीर के शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया गया है और बच्चे के शव का पोस्टमार्टम दिल्ली पुलिस करवाएगी.

सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि केएमपी पर टोल प्लाजा के पास एक पिकअप गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी थी, जिसकी लापरवाही के कारण एक कार टकरा गई. हादसे में एक बुजुर्ग धर्मवीर और चार साल केभार्गव की मौत हुई है. सभी नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे में पांच अन्य घायल हुए हैं,जिनके अलग-अलग जगह इलाज चल रहा है. मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी गई है.

एक और हादसे में शख्स की मौत

इसी तरह, एक अन्य हादसे में सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर श्रद्धालु की मौत हो गई और चार अन्य घायल हैं. सोनीपत के गांव बड़ी के पास श्रद्धालुओं से भरे कैंटर से ट्रक टकरा गया और श्रद्धालु राजबीर लहराडा गांव की मौत हो गई. लहराडा गांव के श्रद्धालु कैंटर में सवार होकर हरिद्वार जोत पर जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी.

[ad_2]

Hisar News: मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद नहीं बनाई सड़क, लोग परेशान  Latest Haryana News

Hisar News: मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद नहीं बनाई सड़क, लोग परेशान Latest Haryana News

शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ लो हो गया प्रोस्टेट कैंसर, तुरंत भागें डॉक्टर के पास Health Updates

शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ लो हो गया प्रोस्टेट कैंसर, तुरंत भागें डॉक्टर के पास Health Updates