[ad_1]
कुलपति प्रोॅ. बीआर कांबोज विजेता अंजू को सम्मानित करते हुए।
हिसार। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान के अंतिम वर्ष की छात्राओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ‘फिट हिसार मैराथन’ का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। ओल्ड एज कैटेगरी में सतवीर सिंह, पुरुष वर्ग (35 वर्ष से नीचे) तरुण, महिला वर्ग में अंजू विजेता बनी।
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने बताया कि ‘फिट हिसार मैराथन’ में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मैराथन की उम्रदराज श्रेणी में सतवीर सिंह प्रथम, धर्मपाल द्वितीय व सुरेंद्र तृतीय, पुरुष वर्ग (35 वर्ष से नीचे) में तरुण प्रथम, यशमीत द्वितीय व समीर तृतीय, महिला वर्ग (35 वर्ष से नीचे) में सरोज प्रथम, यशिका द्वितीय व पूजा तृतीय, 35 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में अंजू प्रथम, कलावंती द्वितीय व डॉ. सरोज तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. एसके पाहुजा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ. राजेश गेरा, अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश कुमार, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Hisar News: फिट हिसार मैराथन में अंजू, तरुण और सतबीर बने विजेता