{“_id”:”688d1298ef0f9e99670b30ed”,”slug”:”road-was-not-constructed-after-laying-sewer-line-in-moti-nagar-people-are-troubled-hisar-news-c-21-hsr1005-679346-2025-08-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद नहीं बनाई सड़क, लोग परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 02 Aug 2025 12:46 AM IST
मोती नगर की एक गली में मलबा दिखाते स्थानी निवासी।
हिसार। पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद दोबारा से सड़क नहीं बनाई गई जिस कारण से वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
मोती नगर निवासी गुलशन, अशोक चावला, पीयूष शर्मा, कृष्ण शर्मा, सतपाल अरोड़ा, अनिल वर्मा आदि ने बताया कि पिछले छह महीने से उनके एरिया में सीवर लाइन का कार्य चल रहा है। लाइन बिछाने के बाद अन्य मकानों में आगे सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाल दी गई लेकिन उनके मकान के आगे मिट्टी नहीं डाली गई। यही नहीं उनके घरों के आगे से मलबे का उठान भी नहीं किया गया है। यह मलबा मोहल्लावासियों के आने-जाने में समस्या का कारण बना हुआ है। जब उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। उनका कहना था कि उनके मकान के आगे सड़क पक्की करने का कार्य अनुबंध में नहीं है। मोहल्लावासियों ने नगर निगम से मांग की है कि समस्या को यथाशीघ्र समाधान किया जाए।
[ad_2]
Hisar News: मोती नगर में सीवर लाइन डालने के बाद नहीं बनाई सड़क, लोग परेशान