in

अमेरिकी टैरिफ से हिला एशियाई बाजार, जापान से लेकर साउथ कोरिया तक शेयर मार्केट में हड़कंप Business News & Hub

अमेरिकी टैरिफ से हिला एशियाई बाजार, जापान से लेकर साउथ कोरिया तक शेयर मार्केट में हड़कंप Business News & Hub

Asian Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गए नए टैरिफ के बाद एशियाई बाजार में हड़कंप मचा हुआ है. इसका असर बाजार खुलने के साथ ही जापान से लेकर हांगकांग तक देखा जा रहा है. नए टैरिफ की दरें प्रभावी होने के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एशिया प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में अधिकतर शेयर लाल निशान पर खुले.  

जापान का निक्केई 225 अंक यानी 0.6 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं साउथ कोरिया का कोस्पी भी 3.2 प्रतिशत नीचे गिर गया. इसके अलावा, ताइवन के TAIEX जहां 0.4 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 0.7 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा था. दूसरी तरफ हांगकांग का हेंगसेंग भी 0.2 प्रतिशत नीचे चला गया.

नए टैरिफ से सहमा एशियाई बाजार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 से 41 प्रतिशत टैरिफ वाले अपने फैसले पर दस्तखत कर दिए हैं और ये अगले एक हफ्ते में भारत के साथ ही अन्य 68 देशों पर ये नई दरें प्रभाव हो जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से लगभग 68 से 92 देशों पर दरें 10% से लेकर 41% तक तय की गई हैं, जिनमें भारत पर 25%, कोरिया पर 15%, ताइवान 20%, थाईलैंड 19% टैरिफ लगाया गया है.

ट्रंप का ये टैरिफ अमेरिका के व्यापारिक साझीदार देशों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है. इसके साथ ही, वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है. 

वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने संकट

राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को पहली बार दुनियाभर के देशों के ऊपर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था. उस समय भी वैश्विक बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. हालांकि, उसके बाद उन्होंने अपने फैसले पर 90 दिनों के लिए ब्रेक लगा दिया था. इस बीच अमेरिका की कई देशों के साथ ट्रेड डील हुई है. लेकिन जिन देशों के साथ अमेरिका की डील नहीं हुई, उन देशों पर अमेरिकी की तरफ से दबाव की नीति के तहत भारी भरकम टैरिफ लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लोन फ्रॉड केस में बढ़ी अनिल अंबानी की मुसीबत, ED ने 5 अगस्त को पूछताछ के लिए जारी किया समन


Source: https://www.abplive.com/business/asia-stock-markets-mostly-decline-on-fresh-us-new-tariff-shock-2988662

Ambala News: पड़ोसी ने दुकान के गल्ले से चोरी की नकदी Latest Haryana News

Ambala News: पड़ोसी ने दुकान के गल्ले से चोरी की नकदी Latest Haryana News

कमाल है चंडीगढ़ पुलिस: मोबाइल चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित की शिकायत ही नहीं ले रही.. जानें मामला Chandigarh News Updates

कमाल है चंडीगढ़ पुलिस: मोबाइल चोरी की घटना कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित की शिकायत ही नहीं ले रही.. जानें मामला Chandigarh News Updates