in

ट्रंप के नए टैरिफ के बीच भारतीय बाजार में गिरावट, 168 अंक लुढ़का सेंसेक्स, इन शेयरों में तेजी Business News & Hub

ट्रंप के नए टैरिफ के बीच भारतीय बाजार में गिरावट, 168 अंक लुढ़का सेंसेक्स, इन शेयरों में तेजी Business News & Hub

Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत नए टैरिफ के बाद घरेलू बाजार में भारी निराशा देखी जा रही है. वैश्विक बाजार में जारी अनिश्चितता और एशियाई बाजार में गिरावट के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 1 अगस्त 2025 को सेंसेक्स 175 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी भी 24,750 के नीचे जाकर कारोबार कर रहा है. हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में चार प्रतिशत की तेजी देखी जा रही है.

भारत-यूएस के बीच बातचीत पर फोकस

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. विजय कुमार का कहना है कि जुलाई में निफ्टी में 3.1 प्रतिशत की गिरावट के बाद अगस्त के पहले ही दिन बाजार में गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि टैरिफ से संबंधित खबरों का अभी बाजार पर जबरदस्त असर बना रहेगा.

हालांकि, नए टैरिफ की दरें 7 अगस्त को लागू होंगी, और उसके पहले अमेरिका के साथ अन्य देशों को बातचीत का मौका दिया गया है. इससे टैरिफ की दरों में नरमी आने की संभावना बनी हुई है. इस महीने की शुरुआत में संभावित बातचीत के अगले दौर के बाद टैरिफ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है.

एक दिन पहले भी गिरावट

एक दिन पहले गुरुवार को BSE पर 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स 296 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,185.58 अंक पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर निफ्टी 50 भी 86.70 अंक यानी 0.35 प्रतिशत लुढ़ककर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ..

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ से हिला एशियाई बाजार, जापान से लेकर साउथ कोरिया तक शेयर मार्केट में हड़कंप

 


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-on-1-august-2025-nse-bse-sensex-updates-amid-us-new-tariffs-2988676

अमेरिका का भारत पर 25%, पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ:  यह साउथ एशिया में सबसे कम, ट्रम्प ने कल PAK से ऑयल डील की थी Today World News

अमेरिका का भारत पर 25%, पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ: यह साउथ एशिया में सबसे कम, ट्रम्प ने कल PAK से ऑयल डील की थी Today World News

धनश्री से तलाक पर चहल बोले-केवल 2 घंटे सोता था:  डिवोर्स के दौरान सुसाइड का ख्याल आया, मैदान पर मेरा दिमाग नहीं चल रहा था Today Sports News

धनश्री से तलाक पर चहल बोले-केवल 2 घंटे सोता था: डिवोर्स के दौरान सुसाइड का ख्याल आया, मैदान पर मेरा दिमाग नहीं चल रहा था Today Sports News