in

रेवाड़ी में लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए Latest Haryana News

रेवाड़ी में लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए  Latest Haryana News

[ad_1]

लायंस भवन में लायंस क्लब रेवाड़ी की तरफ से शुक्रवार को 9वां लायंस योग दिवस (लायंस योग कक्ष) मॉडल टाउन रेवाड़ी में योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन अशोक सोमानी ने योग की महिमा का उल्लेख किया और साधकों को नियमित योग करने से होने वाले फायदे बताए। लायंस क्लब के प्रधान लायन ऋषि सिंहल ने बताया कि लगातार 8 वर्षों से लायंस क्लब में योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा लोगो की निशुल्क सेवा की जा रही है। योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर योगासन के अलावा सर्वाइकल, डिश स्लीप, किडनी, बीपी, शुगर के रोगों से बचने के उपाय सिखाये जाते है। यहां पर मिट्टी की पट्टी, स्टीम बाथ, अनिमा, जल नेती, सूत्र नेती, शंख प्रखचालन, गज करनी क्रिया भी सिखाई जाती है। इस अवसर पर लायन रितेश भार्गव, लायन संदीप गोयल, सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन दीपक अग्रवाल, योग परिवार मंच से नीरज गोयल सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। लायंस भवन में लायंस क्लब रेवाड़ी की तरफ से शुक्रवार को 9वां लायंस योग दिवस (लायंस योग कक्ष) मॉडल टाउन रेवाड़ी में योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार की देखरेख में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लायन अशोक सोमानी ने योग की महिमा का उल्लेख किया और साधकों को नियमित योग करने से होने वाले फायदे बताए। लायंस क्लब के प्रधान लायन ऋषि सिंहल ने बताया कि लगातार 8 वर्षों से लायंस क्लब में योग व प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा लोगो की निशुल्क सेवा की जा रही है। योग परिवार मंच के डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर योगासन के अलावा सर्वाइकल, डिश स्लीप, किडनी, बीपी, शुगर के रोगों से बचने के उपाय सिखाये जाते है। यहां पर मिट्टी की पट्टी, स्टीम बाथ, अनिमा, जल नेती, सूत्र नेती, शंख प्रखचालन, गज करनी क्रिया भी सिखाई जाती है। इस अवसर पर लायन रितेश भार्गव, लायन संदीप गोयल, सचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन दीपक अग्रवाल, योग परिवार मंच से नीरज गोयल सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

[ad_2]
रेवाड़ी में लायंस भवन में साधकों को नियमित योग करने के फायदे बताए

सोनीपत में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दो स्थानों पर हुआ विरोध, 10 को नोटिस जारी Latest Sonipat News

सोनीपत में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान, दो स्थानों पर हुआ विरोध, 10 को नोटिस जारी Latest Sonipat News

U.S. President Donald Trump increases tariff on Canada to 35%, White House says  Today World News

U.S. President Donald Trump increases tariff on Canada to 35%, White House says Today World News