[ad_1]
मृतक के बड़े भाई जमशेद की शिकायत पर तावडू सदर थाना पुलिस ने मामले में 12 नामजद आरोपियों सहित चार अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार हैं. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की दो टीमें मौके पर पहुंचीं. मृतक असगर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जमशेद की शिकायत के आधार पर जफरूदीन, इकरार, हकमुदीन, रजाक, समसुदीन, साबिर, फारूक, हनीफ, जीनत, नूरनिशा, नदीम, मौहम्मद खां और 4 – 5 अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.इस हत्याकांड के बाद गांव खरखड़ी में तनाव का माहौल है. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक यह रंजिश परिवार के बच्चों में एक मोबाइल के गुम होने के कारण हुई थी. बुधवार को इसको लेकर बच्चों में ही विवाद हुआ था, जिसमें बड़े भी शामिल हो गए. फिलहाल पीड़ित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उनकी पत्नी और अन्य परिजन सदमे में हैं. मृतक के भाई जमशेद ने पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी मुख्यालय हरिंदर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
[ad_2]