in

हरियाणा में करनाल में पश्चिमी यमुना नहर में गिरी कार, पत्नी की लाश मिली, फर्नीचर शोरुम मालिक पति की तलाश Haryana News & Updates

हरियाणा में करनाल में पश्चिमी यमुना नहर में गिरी कार, पत्नी की लाश मिली, फर्नीचर शोरुम मालिक पति की तलाश Haryana News & Updates

[ad_1]

करनाल. हरियाणा के करनाल में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा सामने आया, जब एक कार पश्चिमी यमुना नहर में जा गिरी. यह घटना कैथल पुल के पास हुई. इस दौरान क्रेटा कार में सवार अमित मिगलानी और उनकी पत्नी निशा भी पानी में समा गए. हालांकि, कार सहित पत्नी के शव गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया है, जबकि उसके पति की तलाश अभी भी जारी है.

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. हाइड्रा मशीन की मदद से नहर से गाड़ी को बाहर निकाला गया. बताया गया है कि हादसे में जो कार नहर में गिरी, वह सेक्टर-13 करनाल निवासी परिवार की थी, जिनका असंध में फर्नीचर का व्यवसाय है.

हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पति-पत्नी को रात करीब 9:30 बजे कलंदरी गेट के पास देखा गया था. उसके बाद यह हादसा कैसे हुआ, यह जांच का विषय बना हुआ है.

थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया, “गाड़ी सेक्टर-13 में रहने वालों की है. सूचना मिलने के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात 9:30 बजे पति-पत्नी कलंदरी गेट के पास देखे गए थे. यह जांच का विषय है कि वहां से वे नहर की ओर क्यों आए. महिला की डेड बॉडी गाड़ी से बरामद कर ली गई है. गाड़ी से दो मोबाइल भी मिले हैं, संभवत: दोनों के हैं. कार का एक शीशा टूटा हुआ है, जहां महिला बैठी थी. कार की चाबी भी अंदर ही लगी थी.”

गोताखोर कर्ण ने बताया कि “मैंने नहर में एक गाड़ी देखी और तुरंत बाइक छोड़कर नहर में कूद गया. गाड़ी कुछ दूरी पर थी, जिसे पकड़ लिया. महिला को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सीट बेल्ट लगी होने की वजह से संभव नहीं हुआ. बाद में पुलिस और अन्य गोताखोरों की मदद से महिला को बाहर निकाला. गाड़ी में दो लोग सवार थे जो जोर-जोर से ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्ला रहे थे. शुरुआत में यह एक हादसा ही लग रहा था.” परिजन भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले ही हादसे की जानकारी मिली. परिवार में किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी, और न ही कोई ऐसी वजह थी जिससे ऐसा कुछ हो.

विधायक योगेंद्र राणा मौके पर पहुंचे

असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही गोताखोरों और पुलिस की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान शुरू किया. महिला को नहर से बाहर निकाल लिया गया है और पति की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी घर से घूमने निकले थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ. हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

[ad_2]

अडाणी पावर का मुनाफा 13% घटकर ₹3,385 करोड़:  पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹14,109 करोड़ रहा, निवेशकों को 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे Business News & Hub

अडाणी पावर का मुनाफा 13% घटकर ₹3,385 करोड़: पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹14,109 करोड़ रहा, निवेशकों को 1 के बदले 5 शेयर मिलेंगे Business News & Hub

थारुन मन्नेपल्ली पहली बार BWF सुपर 300 के सेमीफाइनल में:  75 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया Today Sports News

थारुन मन्नेपल्ली पहली बार BWF सुपर 300 के सेमीफाइनल में: 75 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराया Today Sports News