in

चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका: अशोक चव्हाण के करीबी MLA का इस्तीफा Politics & News

चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका: अशोक चव्हाण के करीबी MLA का इस्तीफा Politics & News

[ad_1]

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार (30 अगस्त, 2024) को देगलूर से पार्टी विधायक जितेश अंतापूरकर ने दल से इस्तीफा दे दिया. वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता अशोक चव्हाण के करीबी माने जाते हैं.

‘एबीपी न्यूज’ को सूत्रों ने बताया कि सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वह जल्द ही अशोक चव्हाण की मौजूदगी में बीजेपी का हिस्सा बन सकते हैं. जितेश अंतापुरकर विधानपरिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते पार्टी के निशाने पर आ गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि  अशोक चव्हाण (65) ही बीजेपी में उनकी एंट्री का गेटपास बनेंगे. अशोक चव्हाण खुद कभी कांग्रेस में हुआ करते थे. महाराष्ट्र कांग्रेस में उनका अलग ही रुतबा था पर उन्होंने इसी साल फरवरी में पार्टी से राहें अलग कर लीं और महीने की 13 तारीख को बीजेपी का हिस्सा बन गए. 

कितना पढ़े हैं जितेश अंतापूरकर?

जितेश अंतापूरकर के साल 2021 के चुनावी हलफनामे (उप-चुनाव के लिए दिए गए) के मुताबिक, वह ग्रैजुएट प्रोफेश्नल हैं. उन्होंने हैदराबाद के सेंट मेरी इंजीनियरिंग कॉलेज से साल 2019 में बी.ई (सिविल) की डिग्री हासिल की थी, जबकि उन्होंने हायर सेकेंड्री एजुकेशन नामदार गोपाल कृष गोकुल कॉलेज (बोरिवली वेस्ट में) से 2007 में पूरी की थी.

महाराष्ट्र में चुनाव की नहीं हुई घोषणा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव तो होने हैं पर वे कब होंगे? यह फिलहाल साफ नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि वहां की विधानसभा का कार्यकाल 2024 में खत्म हो रहा है. हालांकि, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अभी तक उसके लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. राज्य में साल 2019 में 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था. बीजेपी और शिवसेना ने तब मिलकर चुनाव लड़ा था. उनके खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी का गठजोड़ था. 

यह भी पढ़ेंः 2 घंटे के भीतर तय हो गए 55 नाम! BJP कब करेगी हरियाणा के कैंडिडेट्स का ऐलान?

[ad_2]
चुनाव से पहले कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका: अशोक चव्हाण के करीबी MLA का इस्तीफा

रात में कैल्शियम लेना हो सकता है खतरनाक, जानें इसे कब लेना चाहिए Health Updates

रात में कैल्शियम लेना हो सकता है खतरनाक, जानें इसे कब लेना चाहिए Health Updates

VIDEO: इजराइली सेना ने मस्जिद में छिपे आतंकियों को किया ढेर – India TV Hindi Today World News

VIDEO: इजराइली सेना ने मस्जिद में छिपे आतंकियों को किया ढेर – India TV Hindi Today World News