{“_id”:”688bbeb22409e3e1f10cde11″,”slug”:”93-candidates-were-absent-in-htet-exam-531-appeared-for-the-exam-hisar-news-c-21-hsr1020-678167-2025-08-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: एचटेट की परीक्षा में 93 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 531 में दी परीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 01 Aug 2025 12:36 AM IST
हांसी। एचटेट परीक्षा के लिए हांसी में हिसार रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें 624 परीक्षार्थियों में से 93 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों शिफ्ट में 531 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए पांच स्पेशल बसें चलाई गईं। सुबह की शिफ्ट में 312 में से 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 259 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं शाम की शिफ्ट में 312 में से 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा प्रबंध किए गए। नारनौंद के बीडीपीओ सत्यवान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वहीं सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह भी वहां उपस्थित रहे।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: एचटेट की परीक्षा में 93 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, 531 में दी परीक्षा