[ad_1]
रोहतक। मानसून सीजन में दूसरी बार सबसे अधिक बारिश से शहर की जलनिकासी व्यवस्था ठप हो गई। जिम्मेदार अधिकारियों की नींद नहीं टूटी। कॉलोनियों, सड़कों व घरों से देर रात निकासी नहीं हो पाई। बारिश के पानी में फंसे वाहनों को लोग धक्का मारकर ले जाते देखे गए। व्यवस्था से परेशान लोग अधिकारियों को कोसते नजर आए।
बारिश के पानी से निपटने के प्रशासनिक दावे हवाहवाई नजर आए। 24 घंटे में जिले में हुई औसतन 58 मिलीमीटर बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। देर रात तक भी बारिश के पानी की निकासी नहीं हो सकी। सेक्टरों में जलभराव से आहत बुजुर्ग उमेद सिंह ने प्रदेश सरकार के सचिव को शिकायत भेजी है।
जिले में बुधवार देर रात से वीरवार शाम तक बादल खूब बरसे। कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश हुई। जिले में बुधवार देर रात के बाद से रोहतक में 85, महम 80, सांपला में 37, कलानौर में 68 व लाखन माजरा में 20 एमएम बारिश हुई। इससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई।
घरों से पानी निकालने के लिए लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर जुटे रहे। इस कारण राहगीरों व वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई।
इन स्थानों पर रही जलभराव की समस्या
शहर के गोहाना रोड, सुखपुरा चौक, मेडिकल मोड़, एमडीयू के सामने, आकाशवाणी के पास, प्रेमनगर, सुभाष रोड, सेक्टर दो-तीन, सोनीपत रोड, मानसरोवर कॉलोनी, शीला बाईपास, माता दरवाजा रोड, गोकर्ण डेरे के पास, जनता कॉलोनी, वैश्य कॉलेज रोड, कन्हेली रोड, बजरंग भवन के सामने, हाउसिंग बोर्ड, चिन्योट कॉलोनी, तिलक नगर, हिसार रोड, सुनारिया, अग्रसेन चौक, रेलवे रोड, किला रोड, कृष्णा कॉलोनी, जींद बाईपास समेत अनेक इलाकों में दो फीट तक जलभराव की स्थिति रही।
बारिश में सोनीपत रोड पर सेक्टर-3 व 4 की पुलिया के पास 500 मीटर तक दो फीट पानी भर जाता है। वाहनों के आवागमन से हर बारिश में दुकानों के अंदर पानी आ जाता है।
– महेश कुमार, राम गोपाल कॉलोनी।
————-
पहले ही सुधार कार्य के कारण मार्केट का बुरा हाल है। बारिश से पूरे मार्केट में कीचड़ ही कीचड़ है। आवागमन प्रभावित होने से दुकानदारी पर भी असर पड़ा है।
– सुनील बोंटरा, किला रोड, मार्केट।
पूरे शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन नहीं है। दर्जनों स्थानों पर सीवर लाइन से बरसाती पानी निकाला जाता है। बारिश अधिकतर टेल एंड के इलाकों में पानी भरा रहा। यहां दो से तीन घंटे में पानी की निकासी कर दी गई। गुरुनानक पुरा डिस्पोजल ही इस साल नया प्रस्ताव है, जिससे गोहाना रोड क्षेत्र में बरसाती पानी की समस्या ज्यादा नहीं रहती। इस साल पाइपलाइन डालने का कोई नया कार्य नहीं किया है। – संजीव कुमार, कार्यकारी अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग।
सोनीपत रोड पर बारिश के बाद हुए जलभराव के दौरान जाता बाइक सवार। संवाद

सोनीपत रोड पर बारिश के बाद हुए जलभराव के दौरान जाता बाइक सवार। संवाद

सोनीपत रोड पर बारिश के बाद हुए जलभराव के दौरान जाता बाइक सवार। संवाद

सोनीपत रोड पर बारिश के बाद हुए जलभराव के दौरान जाता बाइक सवार। संवाद
[ad_2]
Rohtak News: घरों में घुसा पानी, छतों से टपका, देर रात तक नहीं हुई निकासी, सोए रहे अधिकारी


