in

Rohtak News: 41 केंद्रों पर 14,141 अभ्यर्थियों ने दिया एचटेट, 2,709 गैरहाजिर रहे Latest Haryana News

Rohtak News: 41 केंद्रों पर 14,141 अभ्यर्थियों ने दिया एचटेट, 2,709 गैरहाजिर रहे  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए दूसरे दिन वीरवार को 41 केंद्रों पर 14,141 अभ्यर्थी पहुंचे जबकि 2,709 गैरहाजिररहे। सुबह के सत्र में अभ्यर्थियों को बारिश में भीगते हुए केंद्र पर पहुंचना पड़ा तो सायंकालीन के अभ्यर्थी भी बूंदाबांदी के बीच परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से वीरवार को एचटेट संपन्न हुआ। वीरवार को प्रात:कालीन सत्र में लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा के लिए जिले में 41 केंद्रों पर परीक्षा हुई। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे व सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से 5:30 बजे तक लेवल एक (पीआरटी) की परीक्षा करवाई गई। जिले के 41 केंद्रों पर 30 व 31 जुलाई को 25,274 अभ्यर्थियों को एचटेट देना था।

दोनों दिन 21,318 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 3,956 अनुपस्थित रहे। पहले दिन 8,424 में 7,177 उपस्थित रहे जबकि दूसरे दिन 16,850 में 14,141 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने बताया कि वीरवार को प्रात:कालीन शिफ्ट में 10,573 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी व सायंकालीन शिफ्ट में 3,568 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा विभाग व निगरानी अधिकारियों सहित सभी विभागों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि दो दिन अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित परीक्षा में सभी की प्रतिबद्धता, जिम्मेदारी व टीम भावना के साथ किए गए कार्यों के चलते यह परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकी।


समाज शास्त्र से जुड़े प्रश्न काफी आसान रहे। मानसिक विकास से जुड़े सकारात्मक और नकारात्मक सवाल प्रश्न पत्र में आए हुए थे।

-ममता, मायना।


पेपर बिल्कुल सरल था। अध्यापकों के संदर्भ में ही सभी सवाल पूछे गए थे। बड़ी आसानी से सभी प्रश्नों का जवाब दिया है।

– साधना, दिल्ली


पेपर न कठिन और न ज्यादा आसान था। सामान्य स्तर पर पेपर बनाया गया। परीक्षा केंद्र की स्थित काफी सुव्यवस्थित थी।

– प्रियंका, बोहर।

वैश्य पब्लिक स्कूल में एचटेट के लिए अपना कड़ा उतारती अभ्यर्थी। संवाद

वैश्य पब्लिक स्कूल में एचटेट के लिए अपना कड़ा उतारती अभ्यर्थी। संवाद

वैश्य पब्लिक स्कूल में एचटेट के लिए अपना कड़ा उतारती अभ्यर्थी। संवाद

[ad_2]
Rohtak News: 41 केंद्रों पर 14,141 अभ्यर्थियों ने दिया एचटेट, 2,709 गैरहाजिर रहे

Rohtak News: घरों में घुसा पानी, छतों से टपका, देर रात तक नहीं हुई निकासी, सोए रहे अधिकारी  Latest Haryana News

Rohtak News: घरों में घुसा पानी, छतों से टपका, देर रात तक नहीं हुई निकासी, सोए रहे अधिकारी Latest Haryana News

Rohtak News: डीएलएफ कॉलोनी, प्रताप नगर में आवास तो किला रोड व गीता मार्केट में दुकानें सबसे महंगी  Latest Haryana News

Rohtak News: डीएलएफ कॉलोनी, प्रताप नगर में आवास तो किला रोड व गीता मार्केट में दुकानें सबसे महंगी Latest Haryana News