[ad_1]
हरियाणा में सिरसा जिले के एक परिवार को एक ही दिन में 2 सदस्यों की मौत का गम झेलना पड़ा। यहां पहले लंबी बीमारी के बाद बेटे ने दम तोड़ दिया। जब उसकी मौत की सूचना पिता को मिली तो पिता की भी तबीयत बिगड़ गई और शाम तक पिता की भी मौत हो गई।
.
इन दोनों की एक ही दिन अर्थी घर से निकली और सुबह-शाम के अंतराल में दोनों का अंतिम संस्कार हुआ। मृतकों की पहचान 37 वर्षीय सुरेश कुमार और उनके पिता 58 वर्षीय प्रभुदयाल के रूप में हुई है। ये सिरसा के रूपवास गांव के रहने वाले थे। प्रभुदयाल के 5 बच्चे थे, जिनमें सुरेश कुमार सबसे बड़े थे।
वहीं, सुरेश कुमार भी शादीशुदा थे और 2 बेटों व 2 बेटियों के पिता थे। परिजनों का कहना है कि प्रभुदयाल को अंतिम समय में पोते और पोतियों की शादी की चिंता थी। इस घटना से पूरा क्षेत्र हैरान रह गया।
शोकाकुल परिवार में शोक जताने पहुंचे गांव के लोग और रिश्तेदार।
लंबे समय से बीमार था बेटा, घर में दवाई खा रहा था जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार करीब डेढ़ महीने से बीमार थे। उन्हें उल्टी-दस्त की ही समस्या थी, लेकिन अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। जब वह थोड़ा ठीक महसूस करने लगे तो परिजन उन्हें अस्पताल से घर ले आए। हालांकि, उनकी लगातार दवाई चल रही थी।
इसके बाद मंगलवार, 29 जुलाई की शाम को सुरेश की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जब सुरेश की मौत का परिजनों को पता चला तो वे उनके शव को घर न ले जाकर खलिहान ले गए, क्योंकि रात को वह घरवालों को परेशान नहीं करना चाहते थे।
रातभर खलिहान में रखा सुरेश का शव रातभर सुरेश कुमार का शव खलिहान में रखा गया। इसके बाद सुबह परिजन सुरेश के शव को लेकर पड़ोसी के घर पहुंचे। वहां जब भीड़ जमा होने लगी तो सुरेश के पिता प्रभुदयाल भी मामला जानने के लिए पहुंचे। जब प्रभुदयाल को बेटे की मौत की सूचना मिली तो उसी समय उनकी तबीयत बिगड़ गई।
बेटे के शव को देखकर प्रभुदयाल वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद घर के अन्य लोगों को भी सुरेश की मौत का पता चल गया। परिजनों ने सुरेश की मौत पर शोक जताया और उन्हें अंतिम विदाई दी। हालांकि, बेटे की शव यात्रा में पिता प्रभुदयाल नहीं जा सके।
बेटे की चिता को अग्नि देकर लौटे लोगों को पिता की मौत की सूचना मिली जब, लोग सुरेश की चिता को अग्नि देकर लौटे तो घर आकर पता चला कि प्रभुदयाल की भी मौत हो गई है। जैसे ही प्रभुदयाल की मौत हुई तो इसकी सूचना भी फैल गई। गांव में शोक मनाया गया। इसके बाद बुधवार शाम करीब 4 बजे उनके शव का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवार की महिलाओं का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
चार बेटों में सबसे बड़े के साथ रहते थे पिता मृतक सुरेश कुमार के भाई सोनू ने बताया कि वह 4 भाई हैं, जिसमें सुरेश सबसे बड़े थे। दूसरे नंबर पर राजेश, तीसरे नंबर पर टीनू और सबसे छोटा स्वयं सोनू है। चारों खेतीबाड़ी करते थे। सुरेश अलग रहते थे और पिता प्रभुदयाल सुरेश के साथ उन्हीं के घर में रहते थे।
सुरेश के चार बच्चे हैं, जिनमें बेटा कुलविंदर व अजय और बेटी माया व सुमन हैं। पिता प्रभुदयाल सुरेश के बच्चों की शादी को लेकर चिंतित थे। सुरेश की मौत की सूचना पर ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और हार्ट अटैक आ गया। अंतिम समय में भी वह बच्चों की शादी को लेकर बात कह रहे थे।
ग्रामीण बोले- ऐसी घटना पहले नहीं देखी इस बारे में ग्रामीण निहाल सिंह कालवा ने बताया कि परिवार ने सुरेश की काफी देखभाल की, लेकिन वह उसे नहीं बच पाए। सुरेश के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। सुरेश की मौत के बाद उसकी पत्नी और 4 बच्चे बेसहारा जैसे हो गए हैं। एक ही दिन में पिता-पुत्र की मौत से पूरा गांव स्तब्ध है।
ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। गांव के मंदिर और चौपाल पर लोगों की भीड़ जुटी रही है और हर कोई इस अनहोनी की बात कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।
****************
ये खबरें भी पढ़ें…
हरियाणा में आधे घंटे में दंपती का निधन:पत्नी की मौत का पता चला तो पति ने कुर्सी पर बैठे-बैठे प्राण त्यागे; ढोल-बाजे संग निकली अंतिम यात्रा

हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार को 30 मिनट के भीतर पति-पत्नी की मौत हो गई। पहले पत्नी ने दम तोड़ा। पति उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका और कुर्सी पर बैठे-बैठे की प्राण त्याग दिए (पूरी खबर पढ़ें)
हरियाणा में आधे घंटे के अंतराल पर दंपती का निधन

करीब 2 हफ्ते पहले फतेहाबाद में भी दंपती का आधे घंटे के भीतर निधन हो गया था। पहले पति ममता(48) का निधन हुआ। ममता लंबे समय से लिवर संबंधी बीमारी से जूझ रही थीं। उनका लिवर डैमेज हो गया था। जब ममता की मौत का पता चला तो पति राजकुमार (53) ने भी प्राण त्याग दिए। राजकुमार बिजली निगम में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) थे। दोनों की 25 साल पहले इनकी शादी हुई थी। उनके दो लड़के हैं, जो पढ़ रहे हैं। इनमें एक 20 साल और दूसरा 18 साल का है (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
हरियाणा में एक ही दिन में बाप-बेटे की मौत: बेटे के निधन का पता चला तो पिता का हार्ट फेल हुआ; एक ही दिन में घर से उठीं 2 अर्थियां – nathusari kalan News

