{“_id”:”688b7245323e09961e09f4ee”,”slug”:”ac-roadways-bus-will-run-on-tanakpur-route-gurgaon-news-c-24-1-noi1094-63639-2025-07-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: टनकपुर रूट पर चलेगी एसी रोडवेज बस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। साइबर सिटी के बस डिपो के बेड़े में नई एसी रोडवेज बसें शामिल होने से विभिन्न रूटों पर यात्रियों को सुविधा हो रही है। डिपो प्रबंधन की ओर से गुरुग्राम से टनकपुर रूट पर आगामी दो-तीन दिन में एसी बस का संचालन शुरू किया जाएगा। इस रूट पर एसी बस चलाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। टनकपुर रूट पर एक सामान्य बस पहले ही संचालित की जा रही है। गुरुग्राम बस डिपो के ड्यूटी निरीक्षक (डीआई) राजेंद्र ने बताया कि टनकपुर रूट पर एसी बस चलाने के लिए परमिट लिया जा चुका है। टनकपुर बस अड्डा से एसी बस के लिए टाइम लिया जा रहा है। टाइम मिलने के बाद इस रूट पर बस का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Gurugram News: टनकपुर रूट पर चलेगी एसी रोडवेज बस