in

टीआरपी में इस बार इस शो ने जीती नंबर वन की बाजी, जानें अनुपमा से लेकर तारक मेहता तक कौनसा शो है Latest Entertainment News

टीआरपी में इस बार इस शो ने जीती नंबर वन की बाजी, जानें अनुपमा से लेकर तारक मेहता तक कौनसा शो है Latest Entertainment News

[ad_1]

टीवी की दुनिया में हर हफ्ते कुछ न कुछ बदलाव आते हैं. गुरुवार का दिन टीवी के लिए बहुत खास होता है. इस टीआरपी लिस्ट जारी होती है और फैंस को पता चलता है कि इस बार उनका फेवरेट शो किस रैंक पर आया है. अब 29वें हफ्ते की भी टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार किस शो ने बाजी मारी है चलिए जानते हैं. 

नंबर वन बना ये शो

पिछले कुछ हफ्तों से अनुपमा की हालत ठीक नहीं है. शो नंबर वन की कुर्सी से नीचे गिर गया था. पहले 4 हफ्तों तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन पर रहा. फिर पिछले हफ्ते ये रिश्ता क्या कहलाता है नंबर वन पर था. लेकिन इस बार अनुपमा के फैंस के लिए गुड न्यूज है.

    • शो अनुपमा फिर से नंबर वन हो गया है. अनुपमा को फैंस फिर से नंबर वन की कुर्सी पर ले आए हैं. 



  • वहीं दूसरे नंबर पर राजन शाही का ही शो ये रिश्ता क्या कहलाता है. ये शो 16-17 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. राजन शाही का ये शो फैंस को निराश नहीं करता है. 
  • तीसरे नंबर पर सबका फेवरेट सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है. तारक मेहता में इन दिनों जेठालाल पर मुसीबत आ गई है. जेठालाल के 25 लाख रुपये किसे गलत शख्स के पास चले गए हैं और वो पैसे देने से इंकार कर रहा है. 
  • चौथे नंबर पर लाफ्टर शेफ बना है. लाफ्टर शेफ का पिछले हफ्ते ग्रैंड फिनाले था. अब शो खत्म हो गया है. ग्रैंड फिनाले को फैंस ने बहुत पंसद किया.
  • पांचवे नंबर पर उड़ने की आशा आ गया है. पहले शो चौथे नंबर पर था. 
  • छठे नंबर पर तुम से तुम तक और सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी बना हुआ है.
  • आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी लक्ष्मी का सफर है. नौवें पर झनक और दसवें पर वसुधा बना हुआ है. 

वहीं एकता कपूर के बड़े अच्छे लगते हैं कि बात करें तो शो टीआरपी में पिछड़ा हुआ है. शो 35वें नंबर पर है.

ये भी पढे़ं- क्यों फ्लॉप हुई सलमान खान की सिकंदर? डायरेक्टर ए आर मुर्गदास ने किया रिएक्ट



[ad_2]
टीआरपी में इस बार इस शो ने जीती नंबर वन की बाजी, जानें अनुपमा से लेकर तारक मेहता तक कौनसा शो है

RBI unlikely to re-introduce fixed-rate liquidity operations Business News & Hub

RBI unlikely to re-introduce fixed-rate liquidity operations Business News & Hub

जब मुमताज ने माना कि पति का अफेयर था:  फिर भी रिश्ता तोड़ा नहीं, करियर के पीक पर परिवार के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी Latest Entertainment News

जब मुमताज ने माना कि पति का अफेयर था: फिर भी रिश्ता तोड़ा नहीं, करियर के पीक पर परिवार के लिए एक्टिंग छोड़ दी थी Latest Entertainment News