in

भारत को लॉर्ड्स में 30 ओवर पुरानी बॉल दी: रिपोर्ट में दावा; अंपायरों ने टीम से कहा- स्टॉक में 10 ओवर पुरानी गेंद नहीं Today Sports News

भारत को लॉर्ड्स में 30 ओवर पुरानी बॉल दी:  रिपोर्ट में दावा; अंपायरों ने टीम से कहा- स्टॉक में 10 ओवर पुरानी गेंद नहीं Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England (IND Vs ENG) 4th Lord’s Test Ball Change Case; इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1 2 से पीछे है। अब एक नया विवाद सामने आया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान जब टीम इंडिया दूसरी नई गेंद जब 10 ओवर

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है। अब एक नया विवाद सामने आया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान जब टीम इंडिया दूसरी नई गेंद जब 10 ओवर के बाद चेंज की गई, तब टीम इंडिया को 30-35 ओवर पुरानी गेंद दी गई। गेंद बदलने के नियम को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन ने नाराजगी जताई है। भारतीय टीम ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी के सामने उठाया है।

प्रोटोकॉल के मुताबिक एकदम वैसी ही गेंद मिलना संभव नहीं होता। अंपायर कोशिश करते हैं कि जो गेंद बदली जा रही है, उसी जैसी रिप्लेसमेंट गेंद मिले। यह ज्यादा पुरानी भी हो सकती है और कुछ नई भी। एक 60 ओवर पुरानी गेंद किसी सूखी पिच पर 30 ओवर पुरानी गेंद का विकल्प बन सकती है।

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के साथ यही हुआ था, जब टीम इंडिया ने इंग्लिश पारी के कुछ ही ओवर के बाद गेंद बदलने की मांग की दी। नई बॉल गेज टेस्ट में फेल हो गई और भारत को पुरानी बॉल मिल गई। कप्तान गिल और सिराज इसी बात से नाखुश थे। जैसे लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन सुबह गेंद डी-शेप हो गई थी। लेकिन, स्विंग कर रही थी। लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में गेंद बदलने की प्रक्रिया में इंग्लैंड को फायदा मिला, जिसके कारण भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर्स से रिप्लेसमेंट बॉल की शिकायत करते भारतीय खिलाड़ी।

लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर्स से रिप्लेसमेंट बॉल की शिकायत करते भारतीय खिलाड़ी।

क्या हुआ था लॉर्ड्स टेस्ट में मीडिया रिपोर्ट में BCCI के अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि दूसरी नई गेंद जब 10 ओवर के बाद चेंज की गई, तब टीम इंडिया को 30-35 ओवर पुरानी गेंद दी गई। भारतीय टीम का कहना है कि नई गेंद स्विंग और सीम कर रही थी, लेकिन पुरानी गेंद से गेंदबाजों को वह प्रभाव नहीं मिला। इससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को फायदा हुआ और उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारी की।

गेंद बदलने के बाद भारतीय गेंदबाजों को नहीं मिली स्विंग और सीम मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 14 गेंदों में तीन विकेट ले चुके थे, जिसमें बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स का विकेट शामिल थे। लेकिन गेंद बदलने के बाद भारतीय गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिली। इंग्लैंड के जेमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्स (56 रन) ने 84 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को 271/7 से 355/8 तक पहुंचाया। यह साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

लीड्स टेस्ट के दौरान अंपायर्स से बॉल बदलने की मांग करते भारतीय उप कप्तान ऋषभ पंत।

लीड्स टेस्ट के दौरान अंपायर्स से बॉल बदलने की मांग करते भारतीय उप कप्तान ऋषभ पंत।

नियम पर सवाल भारतीय टीम के एक अधिकारी ने बताया कि गेंद बदलने से पहले उन्हें यह नहीं बताया गया कि नई गेंद 30-35 ओवर पुरानी होगी। अगर यह पहले बताया जाता, तो वे खराब गेंद से ही खेलना पसंद करते। उन्होंने कहा कि ICC को इस

गेंद चुनने की प्रक्रिया पर भी विवाद भारतीय टीम ने गेंद चुनने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। नियम के अनुसार, चौथा अंपायर (जो मेजबान देश का होता है) ड्रेसिंग रूम में गेंदों का डिब्बा लेकर आता है और टीम को दो गेंदें चुनने को कहा जाता है। भारतीय अधिकारी ने बताया कि कई बार डिब्बे में सिर्फ एक गहरे रंग की गेंद होती है, जो ज्यादा स्विंग करती है। जब भारत ने ऐसी गेंद मांगी, तो बताया गया कि वह गेंद इंग्लैंड ने पहले ही चुन ली है।

भारतीय टीम का सुझाव गेंद चयन ड्रेसिंग रूम के बजाय मैच रेफरी की मौजूदगी में हो भारतीय टीम का सुझाव है कि गेंद चुनने की प्रक्रिया मैच रेफरी की मौजूदगी में होनी चाहिए न कि ड्रेसिंग रूम में, जहां सिर्फ स्थानीय अंपायर मौजूद होता है। उनका कहना है कि इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और घरेलू टीम को अनुचित फायदा नहीं मिलेगा।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

LIVE IND Vs ENG ओवल टेस्ट- भारत लगातार 5वां टॉस हारा:इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी; जुरेल, करुण और प्रसिद्ध खेल रहे, बुमराह-शार्दूल को आराम

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज से लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है।

भारतीय टीम तीन बदलाव के साथ उतरेगी। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और शार्दूल ठाकुर की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत को लॉर्ड्स में 30 ओवर पुरानी बॉल दी: रिपोर्ट में दावा; अंपायरों ने टीम से कहा- स्टॉक में 10 ओवर पुरानी गेंद नहीं

TVS Motor Q1 Results:मुनाफा 35% उछलकर 779 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड सेल्स के बाद 18% बढ़ा राजस्व Business News & Hub

TVS Motor Q1 Results:मुनाफा 35% उछलकर 779 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड सेल्स के बाद 18% बढ़ा राजस्व Business News & Hub

पानीपत के युवक की बॉलीवुड में एंट्री:  8 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म ‘जोरा’, चंडीगढ़ में सीएम सैनी से मिले – Samalkha News Chandigarh News Updates

पानीपत के युवक की बॉलीवुड में एंट्री: 8 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म ‘जोरा’, चंडीगढ़ में सीएम सैनी से मिले – Samalkha News Chandigarh News Updates