[ad_1]
भिवानी। भिवानी नगर परिषद में 15 करोड़ से अधिक राशि के चेक घोटाले में अब आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंचकूला की सीबीआई विशेष अदालत में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस मामले में चालान पेश कर दिया है। ईडी ने इसमें सभी आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत केस दाखिल किया है। अब ईडी कभी भी इन आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है।
भिवानी बचाओ आंदोलन के संयोजक सुशील वर्मा ने बताया कि 10 मार्च 2022 को भिवानी पुलिस ने नगर परिषद में करोड़ों के चेक घोटाले में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रणसिंह यादव, सखी साड़ी संचालक विनोद गोयल, कार्यकारी अधिकारी संजय यादव, सचिव राजेश मेहता, अकाउंटेंट संजय बंसल, सुरेश सहित अन्य पर धोखाधड़ी व सरकारी राशि गबन मामले में केस दर्ज किया था। स्टेट विजिलेंस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
सुशील वर्मा ने बताया कि भिवानी नगर परिषद के बहुचर्चित करोड़ों के घोटाले को लेकर 22 सितंबर 2022 को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसमें इस मामले की जांच सीबीआई या ईडी से कराने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट के नोटिस होने के बाद ईडी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ सितंबर 2024 में नई एफआईआर दर्ज की। वहीं, दूसरी तरफ स्टेट विजिलेंस ने भी नगर परिषद घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी की।
सीबीआई की तरफ से 15 अक्तूबर 2022 को हाईकोर्ट में जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी। अब ईडी ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में चालान पेश कर दिया है। ईडी के सीबीआई विशेष अदालत में दाखिल चालान रिपोर्ट में पांच सरकारी कर्मचारी भी आरोपी हैं। इसके चलते सीबीआई की विशेष अदालत ने इनके संबंध में विभागीय अनुशंसा भी एक माह में लगाने के आदेश दिए हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: नगर परिषद में 15 करोड़ से अधिक के चेक घोटाले में आरोपियों के विरुद्ध चालान पेश किया


