in

‘मेरे लिए बहुत मुश्किल था…’, बेटे आरव को खास ‘ट्रेनिंग’ दे रही हैं अनीता हसनंदानी, पति रोहित ने भी कस ली कमर Latest Entertainment News

‘मेरे लिए बहुत मुश्किल था…’, बेटे आरव को खास ‘ट्रेनिंग’ दे रही हैं अनीता हसनंदानी, पति रोहित ने भी कस ली कमर Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकीं जानी मानी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपकमिंग शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि शूटिंग के लिए बेटे आरव को छोड़ना उनके लिए बहुत मुश्किल था.

अनीत हसनंदानी अपने बेटे के साथ पोज देते हुए.

हाइलाइट्स

  • अनीता हसनंदानी शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आएंगी.
  • बेटे आरव को बिना रहने की ट्रेनिंग दे रही हैं अनीता.
  • पति रोहित भी बेटे की देखभाल में मदद कर रहे हैं.
मुंबई. अनीता हसनंदानी जल्द ही अपने नए शो ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि काम पर लौटने के लिए अपने बेटे आरव को अपने बिना रहने के लिए धीरे-धीरे तैयार करना उनके लिए बहुत मुश्किल था.

अनीता हसनंदानी ने अपने करियर में कई हिट शोज में काम किया है.उनके कुछ शो तो लोगों के जहन में आज भी बसे हैं. शादी के काफी समय बाद अनीता ने मां बनने का फैसला किया था. अब वह काम पर वापसी कर रही हैं, ऐसे में बेटे को खुद से अलग रहने के लिए तैयार कर रही हैं.

‘अगर मेरे सामने होता तो मैं उसे…’, अनिरुद्धाचार्य के लड़कियों के ‘मुंह मारने’ वाली बात पर खुशबू पाटनी भड़कीं

बेटे को खास ट्रेनिंग दे रहीं अनीता हसनंदानी

अपनी बात रखते हुए अनीता ने कहा, ‘जब मैं सोकर उठती हूं, तब आरव हमेशा मेरे साथ होता है. वह चाहता है कि मैं ही उसका हर काम करूं, लेकिन मुझे तो शूटिंग के लिए दूर जाना पड़ता है, तो अब मैं पिछले दो हफ्तों से उसे अपनी मां (उसकी नानी) के साथ सोने की ट्रेनिंग दे रही हूं. मैं धीरे-धीरे उसे मेरे बिना काम चलाने के लिए भी तैयार कर रही हूं, कि वह मेरे बिना खुद से उठे, स्कूल के लिए तैयार हो, खुद खाना खाए और अपना होमवर्क भी समय पर पूरा करे.

View this post on Instagram



[ad_2]
‘मेरे लिए बहुत मुश्किल था…’, बेटे आरव को खास ‘ट्रेनिंग’ दे रही हैं अनीता हसनंदानी, पति रोहित ने भी कस ली कमर

अनीता हसनंदानी ‘छोरियां चली गांव’ के लिए बेटे आरव को दे रही हैं ‘ट्रेनिंग’ Latest Entertainment News

अनीता हसनंदानी ‘छोरियां चली गांव’ के लिए बेटे आरव को दे रही हैं ‘ट्रेनिंग’ Latest Entertainment News

On day one, NSDL IPO sees strong demand from employees Business News & Hub

On day one, NSDL IPO sees strong demand from employees Business News & Hub