[ad_1]
फोटो: 13रेवाड़ी। सेमिनार में विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्य वक्ता डॉ. नवीन कुमार पिप
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। शहर के दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज में वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना और चुनाव आयोग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के उपसचिव और निर्वाचन नोडल अधिकारी डॉ. नवीन कुमार पिपलानी और विशिष्ट अतिथि उपकुलसचिव (शैक्षणिक) मोहित रेवाड़ी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने मुख्य वक्ता तथा विशिष्ट अतिथि को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। डॉ. नवीन कुमार पिपलानी ने कहा कि वोट डालना हमारा नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व है। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को वोट देने के लिए शपथ भी दिलवाई जिन विद्यार्थियों की वोट नहीं बनी है, उन्हें भी वोट बनवाने की आवश्यक प्रक्रिया से अवगत कराया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष तथा पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की समन्वयक डाॅ. ऋचा शर्मा ने सभी मेहमानों के प्रति आभार ज्ञापित किया और विद्यार्थियों से चुनाव में जाति, धर्म की बजाय कैंडिडेट की योग्यता के आधार पर वोट देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का कुशल मंच-संचालन पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया। कॉलेज प्रबंधकारिणी के प्रधान अमित गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल कुमार गोयल और कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने मतदाता जागरूकता सेमिनार के आयोजन हेतु एनएसएस तथा चुनाव आयोग को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के प्रभारी प्रो. महेंद्र सांभरिया, डॉ. पारुल मित्तल तथा डॉ. रेखा शर्मा सहित डॉ. किरण बाला, डॉ ममता शर्मा, संदीप यादव, कल्याणी राजपूत तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[ad_2]
वोट देना नैतिक, सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्व : डॉ. नवीन