[ad_1]
सड़क निर्माण के तहत तोड़ी गई रतिया फतेहाबाद रोड की खस्ता हालत का दृश्य
-गांव ब्राह्मणवाला से लेकर राजस्थान सीमा तक सड़क को किया जा रहा चौड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
रतिया। लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव ब्राह्मणवाला से लेकर राजस्थान सीमा तक सड़क को चौड़ा करवाया जा रहा है। इसको लेकर लोगों ने निर्माण में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से निर्माण हो रहा है उससे हादसा होने का भय बना रहता है।
शहरवासी राजेंद्र कुमार, बिट्टू, हरपाल, देवेंदर, मुकेश, रवि, नरेंद्र ने कहा कि सड़क का निर्माण करीब 65 करोड़ रुपये से हो रहा है। सड़क निर्माण के दौरान एक तरफ की सड़क बनाकर रास्ते को सुचारु किया जाता है, इसके बाद दूसरी सड़क बनाई जाती है। लेकिन बारिश का सीजन होने के बावजूद पूरी सड़क ही उखाड़ दी गई। जिससे आवागमन का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। शहर को फतेहाबाद व पंजाब से जोड़ने वाला रास्ता बंद होने से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर प्रशासन भी आमजन को आ रही समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा।
आज फूकेंगे प्रशासन का पुतला
कांग्रेस नेता सुभाष खिलेरी ने कहा कि प्रशासन यहां किसी बड़े हादसे की इंतजार में है। यदि अधिकारियों ने सड़क निर्माण के दौरान लोगों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध नहीं किए तो शुक्रवार को प्रशासन का पुतला फूंका जाएगा।
बारिश के कारण दिक्कत आ रही है, समस्या का जल्द समाधान करवाया जाएगा। लोगों को निर्माण कार्य को लेकर परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
-संदीप सचदेवा, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग
[ad_2]