{“_id”:”6889151f1689fa83f30de417″,”slug”:”the-miscreants-fled-from-the-spot-after-firing-at-padav-chowk-hisar-news-c-21-hsr1020-677347-2025-07-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: पड़ाव चौक में फायरिंग कर मौके से भागे बदमाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए।
हिसार। बदमाशों ने मंगलवार रात को पड़ाव चौक के पास एक युवक के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाई। फायरिंग के बाद में बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात का पता चलने पर एचटीएम थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मामला आपसी रंजिश का है।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को करीब 8 बजे 3-4 बदमाश पड़ाव क्षेत्र में सोनू के घर के सामने आए। बदमाशों ने वहां फायरिंग कर दहशत फैला दी। फिर बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस बारे में सोनू को सूचना दी गई। वारदात का पता चलने पर पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस एरिया में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जांच में सामने आया कि सोनू और फायरिंग करने वालों के बीच में पहले से रंजिश चल रही है। उसी रंजिश के चलते ही वारदात की गई है। अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Hisar News: पड़ाव चौक में फायरिंग कर मौके से भागे बदमाश