in

18 गेंद में भी नहीं पूरा हुआ ओवर, बिना चौका-छक्का लगे दिए 20 रन; PAK vs AUS मैच में हुआ कमाल Today Sports News

18 गेंद में भी नहीं पूरा हुआ ओवर, बिना चौका-छक्का लगे दिए 20 रन; PAK vs AUS मैच में हुआ कमाल Today Sports News

[ad_1]

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में में अनोखा मामला सामने आया है. यह मामला पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का है, जिसमें जॉन हेस्टिंग्स ने 12 वाइड फेंकी और वो 18 बार गेंद फेंककर (18 Ball Over WCL 2025) भी अपना ओवर पूरा नहीं कर पाए.  बताते चलें कि इस मैच को पाकिस्तान ने 10 विकेट से आसानी से जीत लिया था.

बीते सोमवार WCL में पाकिस्तान चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 74 रनों पर ढेर हो गई थी. सईद अजमल ने इस मुकाबले में 6 विकेट झटके. इसके जवाब में पाकिस्तान टीम पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 45 रन बना चुकी थी. वहीं 7वें ओवर में 10 रन आने से पाकिस्तान टीम के 55 रन हो चुके थे और उसे जीत के लिए सिर्फ 20 रनों की जरूरत थी.

फिर आया 18 गेंद का ओवर

8वां ओवर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. सामने जोश हेस्टिंग्स गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने पहले 5 प्रयासों में वाइड गेंद डाली और छठे प्रयास में जाकर पहली ऑफिशियल गेंद फेंकी गई जिस पर एक रन आया. हेस्टिंग्स सिर्फ एक गेंद में 6 रन दे चुके थे. दूसरी ऑफिशियल गेंद पर चौका आया, वहीं तीसरी ऑफिशियल गेंद होने से पहले हेस्टिंग्स ने एक नो बॉल और एक वाइड दे डाली.

चौथी और पांचवीं गेंद के बीच एक और वाइड आई. हेस्टिंग्स को सिर्फ एक सीधी गेंद फेंककर ओवर समाप्त कर देना था, लेकिन आखिरी गेंद फेंकने के प्रयास में वो फिर से 5 वाइड दे बैठे. 18 गेंदों के बाद भी ओवर पूरा ही नहीं हो सका और पाकिस्तान 10 विकेट से आसानी से मैच जीत गया.

जॉन हेस्टिंग्स का ओवर: वाइड, वाइड, वाइड, वाइड, वाइड, 1, 4, नो बॉल, वाइड, 1, वाइड, 0, 1, वाइड, वाइड, वाइड, वाइड, वाइड

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाना तय! करो या मरो के मैच में वेस्टइंडीज को 144 पर किया ढेर

[ad_2]
18 गेंद में भी नहीं पूरा हुआ ओवर, बिना चौका-छक्का लगे दिए 20 रन; PAK vs AUS मैच में हुआ कमाल

Famine chokes Gaza as death toll from strikes tops 60,000 Today World News

Famine chokes Gaza as death toll from strikes tops 60,000 Today World News

जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं? मैच से 2 दिन पहले ही कोच ने कर दिया खुलासा Today Sports News

जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं? मैच से 2 दिन पहले ही कोच ने कर दिया खुलासा Today Sports News