in

Fatehabad News: जिलास्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भूना की टीम रही प्रथम Haryana Circle News

Fatehabad News: जिलास्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी में भूना की टीम रही प्रथम  Haryana Circle News

[ad_1]

#

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता टीम विद्यार्थियों को सम्मानित करते प्राच

फतेहाबाद। सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में जिलास्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की 11 टीमों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के उपरांत 8 टीमों ने मौखिक प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर ने की।

Trending Videos

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय भूना की टीम ने प्रथम, एमएम कॉलेज फतेहाबाद की टीम ने द्वितीय, राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा की टीम ने तृतीय व चतुर्थ स्थान, मुख्तियार सिंह मेमोरियल कॉलेज बहबलपुर ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। अब ये सभी चयनित टीमें जोनल लेवल में भाग लेंगी। प्राचार्य ने सभी टीमों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

विज्ञान प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी डॉ. रीटा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेडा, एमएम कॉलेज, मुख्त्यार सिंह कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय रतिया, राजकीय महाविद्यालय भूना, राजकीय महाविद्यालय भट्टूकलां की टीमों ने भाग लिया। रतिया महाविद्यालय की एक ही टीम ने भाग लिया जबकि अन्य महाविद्यालयों से दो-दो टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेडा की दोनों टीमें चयनित हुई है। जिसमें एक तृतीय और दूसरी चतुर्थ स्थान पर रही है।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन डॉ. रीटा व डॉ. कविता ने किया। इस मौके पर डॉ. विकास जांगू, डॉ. राजीव, डॉ. सोनू, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, प्रोफेसर सतीश, डॉ. विजयंती जाखड़, प्रोफेसर सोना, प्रोफेसर मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

#
Mahendragarh-Narnaul News: 100 मीटर में जगवंती, प्रियंका और  खुशी दौड़े सबसे तेज  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 100 मीटर में जगवंती, प्रियंका और खुशी दौड़े सबसे तेज haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महिला सशक्तीकरण के लिए शिक्षा और जागरूकता जरूरी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महिला सशक्तीकरण के लिए शिक्षा और जागरूकता जरूरी haryanacircle.com