[ad_1]
फोटो नंबर-12छात्राओं को पुरस्कृत करते अतिथि व स्टाफ सदस्य। स्त्रोत-संस्थान
मंडी अटेली।
पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा अंतिम को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। प्राचार्य कुसुमलता की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में सहायक परियोजना अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। खेल बच्चों के शारीरिक कौशल, ज्ञान बढ़ाने व निर्णय व भाषा-संचार के विकास में सहायक है इसलिए हमें शिक्षा के साथ साथ जीवन में खेलों को भी नियमित रूप से अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में अंतिम को सम्मानित किया गया। विद्यालय खेल प्रभारी करण सिंह ने बताया कि पीएम श्री स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा अंतिम ने जिलास्तरीय महिला वर्ग अंडर 19 ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम चांस क्वालीफाई कर दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए तीसरे राउंड में अपना प्रथम स्थान बनाया। छात्रा अंतिम ऊंची कूद राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। अंतिम में गोला फेंक प्रतियोगिता में भी जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में खंडस्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एपीसी डॉ. हरविंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. छतर सिंह वर्मा, दलीप कुमार भगवाड़िया एवं कविता यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान