[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 30 Aug 2024 12:54 AM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
कुंड। गांव निमोठ स्थित बाबा बिशन दास मंदिर में वामन द्वादशी पर 15 सितंबर को मेला व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान खेल-कूद प्रतियोगिता होगी।
मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र कुमार यादव व कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि 14 सितंबर रात 9 बजे सुनील गामड़ी व पार्टी के द्वारा जागरण किया जाएगा। 15 सितंबर सुबह 7 बजे हवन यज्ञ के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं खेल प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे शुरू होगी। खेलों में विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कबड्डी (नेशनल प्रो) व वॉलीबाल (शूटिंग) में विजेता टीम को 21 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। बुजुर्ग दौड़, लड़कों की दौड़, लड़कियों की दौड़, लंबी कूद व ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। इसी कड़ी में 1100 रुपये की तीन कुश्तियां, 2100 रुपये की दो कुश्तियां, 5100, 11 हजार व 21 हजार रुपये की एक-एक कुश्ती होंगी।
[ad_2]
Rewari News: गांव निमोठ में खेलकूद प्रतियोगिता 15 सितंबर को


