in

Asian Paints Q1 Results: जून तिमाही में 6% घट गया मुनाफा, लेकिन शेयर ने लगाई जोरदार छलांग Business News & Hub

Asian Paints Q1 Results: जून तिमाही में 6% घट गया मुनाफा, लेकिन शेयर ने लगाई जोरदार छलांग Business News & Hub

Asian Paints Quarter 1 Results: एशियन पेंट्स ने मंगलवार 29 जुलाई 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 के पहली तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी के रेवेन्यू से लेकर मुनाफे तक में कमी आयी है. हालांकि, इसके बाद कंपनी का शेयर जोरदार छलांग लगाते हुए 2 प्रतिशत चढ़ गया.

घट गया मुनाफा  

पेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी एशियन पेंट्स का जून तिमाही के दौरान नेट प्रोफिट 5.87 प्रतिशत घटकर 1,117.05 करोड़ रुपये रह गया. सजावटी पेंट की मांग में कमी आने से इसका लाभ घटा है. हालांकि, कंपनी की अन्य आय में करीब 24 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

देश की सबसे बड़ी पेंट निर्माता कंपनी एशियन पेंट्स ने मंगलवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 1,186.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था.

राजस्व में कमी

जून तिमाही में कंपनी का बिक्री राजस्व मामूली रूप से घटकर 8,924.49 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह 8,943.24 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 7,658.95 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1.32 प्रतिशत अधिक है.

हालांकि जून तिमाही में इसकी कुल आय 9,131.34 करोड़ रुपये पर स्थिर रही. एकल आधार पर कंपनी का बिक्री राजस्व 1.19 प्रतिशत घटकर 7,848.83 करोड़ रुपये रहा. एशियन पेंट्स ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसके सजावटी पेंट व्यवसाय (भारत) की बिक्री मात्रा में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई लेकिन राजस्व में 1.2 प्रतिशत की गिरावट रही.

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित सिंगले ने कहा कि जून में मानसून के कारण गति धीमी होने के बावजूद पेंट उद्योग ने शहरी मांग में मामूली सुधार से मामूली तेजी देखी.

ये भी पढ़ें: Lenskart IPO: पीयूष बंसल की कंपनी ने फाइल किया ड्राफ्ट, IPO से 8500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/asian-paints-quarter-1-results-profit-after-tax-falls-by-6-percent-know-revenue-and-other-details-2987445

‘किसने बोला था इतनी जल्दी बच्चा करने के लिए’ लोगों ने एक्ट्रेस को क्यों सुनाई खरी-खोटीब Latest Entertainment News

‘किसने बोला था इतनी जल्दी बच्चा करने के लिए’ लोगों ने एक्ट्रेस को क्यों सुनाई खरी-खोटीब Latest Entertainment News

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव नहीं होगा:  आयकर विभाग बोला- इसे 12.5% से बढ़ाकर 18.5% करने की खबरों में सच्चाई नहीं Business News & Hub

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बदलाव नहीं होगा: आयकर विभाग बोला- इसे 12.5% से बढ़ाकर 18.5% करने की खबरों में सच्चाई नहीं Business News & Hub