Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के करनाल के काछवा-शाहपुरा रोड स्थित एक बंद राइस मिल में एक सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर की हत्या कर दी और उसका शव भारी पत्थर से बांधकर राइस मिल के टैंक में फेंक दिया। आरोपियों ने मृतक के हाथ-पैर भी बांधे हुए थे। पुलिस ने शव को राइस मिल के टैंक से बरामद कर लिया है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
मृतक के परिजनों ने दो सुरक्षा गार्ड पर ही हत्या के आरोप लगाए हैं। सोनीपत के सिकंदरपुर गांव निवासी पवन (31) की पत्नी ने बताया कि उसका पति सोनीपत में एक राइस मिल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। उस राइस मिल के मालिक ने उसके पति को 21 अगस्त को काछवा-शाहपुर रोड स्थित आरए राइस मिल में सुपरवाइजर के तौर पर भेजा था। उसका पति राइस मिल में ही एक कमरे में रहता था। वह बाइक पर सवार होकर राइस मिल में आया था।
26 अगस्त की रात तक उसकी पवन से बात हुई लेकिन इसके बाद फोन बंद हो गया। उन्होंने राइस मिल के मालिक से इस बारे में पूछा तो राइस मिल के मालिक ने आश्वासन दिया था कि वह पुलिस को शिकायत देकर पवन की तलाश कराएगा लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। वह खुद करनाल पहुंचे और पुलिस को पवन के लापता होने की शिकायत दी।
कमरे में मिले थे खून के निशान
परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस राइस मिल में पहुंची थी तो उन्होंने राइस मिल में उस कमरे की जांच की जहां पर पवन रहता था। कमरे में देखा कि गद्दे के नीचे खून के निशान हैं, वहां पर उसकी बाइक के पार्ट भी टूटे मिले। बाइक की आरसी और उसकी टोपी भी थी। इसके बाद पुलिस को शक हुआ और पूरे राइस मिल को चेक किया तो एक टैंक के समीप कुत्ता जा रहा था जहां टैंक में शव पड़ा हुआ था।
इस सूचना पर डीएसपी हेड क्वार्टर नायब सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद शव को टैंक से बाहर निकाला। राइस मिल में कार्यरत अन्य दो सुरक्षाकर्मी वहां पर मौजूद नहीं थे। इसलिए पुलिस को उन पर शक है। पुलिस को शक है कि दोनों आरोपी उसकी बाइक लेकर फरार हो गए हैं।
दो साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि पवन की करीब दो साल पहले ही शादी हुई थी। राइस मिल के मालिक ने वेतन बढ़ाने की बात कहकर उसे करनाल राइस मिल भेजा था। पवन एक सप्ताह पहले ही राइस मिल में आया था। परिजनों को शक है कि पवन की हत्या कर शव को टैंक में फेंका गया है ताकि किसी को इस वारदात के बारे में पता न चले।
सोनीपत के रहने वाले पवन के लापता होने की सूचना मिली थी। परिजनों की शिकायत पर जब राइस मिल में उसकी तलाश की तो उसका शव टैंक में मिला है। पवन के हाथ पांव बांधे हुए थे और एक पत्थर से बांधकर उसको टैंक में फेंका था। मामले की जांच की जा रही है। जल्द हत्या के आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। – नायब सिंह, डीएसपी हेड क्वार्टर करनाल
Haryana: राइस मिल में सुपरवाइजर की हत्या, हाथ-पैर बंधे मिले और शव पर बांधा गया था पत्थर, टैंक में फेंका गया