in

महिला कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित: 10 में 7 हरियाणा से, काजल-नेहा को मिला मौका, ट्रायल में 42 पहलवानों ने लिया हिस्सा – Rewari News Today Sports News

महिला कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित:  10 में 7 हरियाणा से, काजल-नेहा को मिला मौका, ट्रायल में 42 पहलवानों ने लिया हिस्सा – Rewari News Today Sports News

[ad_1]

महिला U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित पहलवानों के साथ कुश्ती संघ अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी।

बुल्गारिया में होने वाली महिला अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रायल आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से 42 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया।

.

चयनित 10 सदस्यीय टीम में से 7 महिला पहलवान हरियाणा से हैं, जबकि 3 दिल्ली से हैं। सोनीपत की काजल, जिन्होंने अंडर-17 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था, उन्हें 72 किलोग्राम भारवर्ग में मौका मिला है। वहीं, 59 किलोग्राम भारवर्ग में नेहा सांगवान को टीम में शामिल किया गया है।

ट्रायल के दौरान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, ओलिंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, कोषाध्यक्ष एस.पी. देशवाल, उपाध्यक्ष ओलंपियन जयप्रकाश पहलवान और हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर भी मौजूद रहे।

कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित टीम।

नेहा से फिर गोल्ड की उम्मीद

चरखी दादरी जिले में फौगाट सिस्टर के गांव की नेहा सांगवान ने अंडर-17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप जॉर्डन में गोल्ड जीत चुकी हैं। नेहा वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में भी 4 पहलवानों को हराकर गोल्ड जीत चुकी हैं। नेहा के पिता अमित कुमार व कुश्ती कोच सज्जन सिंह ने बताया कि बुल्गारिया में भी नेहा से गोल्ड की उम्मीद है।

नेहा सांगवान।

नेहा सांगवान।

जॉर्डन में दिखा था काजल का गोल्डन पंच

बुल्गारिया में होने वाली महिला U-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 72 किलोग्राम भारवर्ग में सोनीपत की काजल जॉर्डन में आयोजित हुई जूनियर कैडेट कुश्ती एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्डन पंच दिखा चुकी हैं। सात साल की उम्र में ही काजल अपने चाचा कृष्ण से पहलवानी के गुर सीखने लग गई। काजल अभी तक 16 बार भारत केसरी, दो-दो बार हरियाणा और दिल्ली केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

[ad_2]
महिला कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित: 10 में 7 हरियाणा से, काजल-नेहा को मिला मौका, ट्रायल में 42 पहलवानों ने लिया हिस्सा – Rewari News

Gurugram News: स्नातकोत्तर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त  Latest Haryana News

Gurugram News: स्नातकोत्तर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त Latest Haryana News

Gurugram News: बांग्लादेशियों को झुग्गी और कमरे देने वालों की हो रही जांच  Latest Haryana News

Gurugram News: बांग्लादेशियों को झुग्गी और कमरे देने वालों की हो रही जांच Latest Haryana News