{“_id”:”68888ccbfab270f3590e20ef”,”slug”:”brother-in-law-killed-sister-in-law-in-sirsa-2025-07-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana: देवर ने की भाभी की हत्या, कुल्हाड़ी से गर्दन और सिर पर किए वार, जमीनी विवाद का था मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुखेराखेड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां जमीनी विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। कुल्हाड़ी के वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सिरसा में देवर ने की भाभी की हत्या – फोटो : संवाद
विस्तार
डबवाली के गांव सुखेराखेड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां जमीनी विवाद के चलते एक देवर ने अपनी भाभी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह वारदात आसाखेड़ा रोड पर स्थित एक ढाणी में हुई। मृतक महिला का नाम राममूर्ति था। कुल्हाड़ी के वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय ने भाभी के सिर और गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया। बताया जा रहा है कि मृतका का पति और दो बच्चे कई वर्षों से उसके साथ नहीं रह रहे थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह पारिवारिक जमीनी विवाद बताया जा रहा है जो बीते काफी समय से चल रहा था।
पुलिस ने शव को डबवाली के सरकारी अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश की जारी है।