[ad_1]
परीक्षा के दूसरे दिन 3,265 रहे अनुपस्थित, सुविधाओं को लेकर उत्साहित नजर आए अभ्यर्थी
नंबर गेम – 145 परीक्षा केंद्रों पर व्हील चेयर व अन्य सुविधाएं रहीं मौजूद
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से रविवार को 145 केंद्रों पर सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) दो शिफ्टों में आयोजित की गई। दूसरे दिन परीक्षा केंद्र पर 33,108 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 3,265 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। निशुल्क बस सेवा की जानकारी नहीं होने से अभ्यर्थी इधर-उधर भटकने को मजबूर हुए। सबसे ज्यादा परेशानी ऑटो चालकों के मनमाना किराया वसूलने से हुई।
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा में बैठने वाले दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। सभी 145 परीक्षा केंद्रों पर व्हील चेयर व अन्य इंतजामों के साथ-साथ घर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा तक दिव्यांग परीक्षार्थियों को उपलब्ध करवाई गई। इस कारण अभ्यर्थियों ने इत्मीनान से इम्तिहान दिया। वहीं, परीक्षा के लिए बेहतर इंतजामों को लेकर दिव्यांग परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार भी जताया।
सीएम का जताया आभार
गांव बपास से सेक्टर-43 परीक्षा देने पहुंचे संजय कुमार, गांव लोकरा के निकित, लक्ष्मण विहार निवासी सौरव व पटौदी से सेक्टर-43 परीक्षा देने पहुंचीं अनु कुमारी ने घर से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। इसके साथ ही केंद्र पर पहुंचते ही व्हील चेयर मिलने से अनु कुमारी काफी खुश हुईं। सभी ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस सुविधा से सभी दिव्यांग परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचा है। परीक्षा केंद्र के भीतर भी उनका विशेष ध्यान रखा गया।
ऑटो चालकों ने लिया अभ्यार्थियों से मनमाना किराया
गुरुग्राम। सीईटी देने दूसरे जिलों से गुरुग्राम आए अभ्यर्थियों से कुछ ऑटाे चालकों ने मनमाना किराया वसूला। परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी न होने के कारण अभ्यर्थी व उनके अभिभावकों को मजबूरन ऑटो चालकों को उनकी मांग अनुसार रुपये देने पड़े। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की हुई थी लेकिन काफी अभ्यर्थियों को इन बसों के बारे जानकारी न होने के कारण वे ऑटो में सवार होकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों से 100 से 125 रुपये तक किराया लिया जाता है वहां पर अभ्यार्थियों से 200 से 250 तक किराया मांगा गया। संवाद
पुलिस ने 43 अभ्यर्थियों को पहुंचाया परीक्षा केंद्रों पर
गुरुग्राम। सामान्य पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को भी पुलिस टीमों ने 43 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया। रविवार को दो शिफ्टों में आयोजित हुई सीईटी में गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले, परीक्षा केंद्र ढूंढ़ने में असमर्थ या किसी कारण से लेट होने वाले अभ्यर्थियों की पुलिस टीमों में मदद की। सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) जयसिंह को एक अभ्यर्थी मिला जो परीक्षा केंद्र पहुंचने में लेट हो गया था और उसके पास केंद्र में प्रवेश करने के लिए सिर्फ 30 मिनट बचे थे। एसीपी जयसिंह ने अभ्यर्थी को स्वयं परीक्षा केंद्र में छोड़ा। हैदराबाद से परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र भूल गया था। बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने उस अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट निकलवाकर उसे परीक्षा केंद्र तक छोड़ा। केएमपी के 7ए टोल प्लाजा के पास कार का टायर पंचर हो गया। इस कार में तीन अभ्यर्थी सवार थे। वहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने टायर पंचर लगाने वाले मिस्त्री को बुलाकर कार में पंचर लगवाया, जिससे तीनों अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंच सके। ब्यूरो
[ad_2]
सीईटी : 33,108 परीक्षार्थियों ने इत्मीनान से दिया इम्तिहान


