in

बरसात में कुछ मीठा खाने का मन है? फटाफट बनाएं लापसी, जानें आसान रेसिपी Haryana News & Updates

बरसात में कुछ मीठा खाने का मन है? फटाफट बनाएं लापसी, जानें आसान रेसिपी Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

बरसात में गरमागरम लापसी का मज़ा अनोखा है. दलिया, घी, चीनी, पानी और ड्राई फ्रूट्स से 25 मिनट में तैयार होती है. सही गाढ़ापन और मेवों की खुशबू इसे खास बनाती है. आइए जानते है इसकी खास रेसिपी….

बरसात में गरमागरम लापसी खाने का अपना ही मज़ा है. बाहर बारिश की फुहारें हों और घर में घी की खुशबू से महकती लापसी तैयार हो रही हो, तो मन और पेट दोनों खुश हो जाते हैं.

Local18

लापसी बनाने के लिए चाहिए दलिया, घी, चीनी, पानी और ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स. बरसात में मेवे और इलायची की खुशबू स्वाद को दोगुना कर देती है. बस 25 मिनट में घर पर तैयार हो जाती है ये मिठास.

Local18

बरसाती मौसम में दलिया अच्छे से भूनना ज़रूरी है. घी में जब दलिया हल्का ब्राउन होकर खुशबू छोड़ने लगे तो समझो सही भुन चुका है. इससे लापसी में नमी की वजह से चिपचिपापन नहीं आता.

Local18

अब इसमें पानी डालें और कुकर में एक सीटी आने तक पकाएं. बरसात में ज़्यादा पानी न डालें, नहीं तो लापसी पतली हो जाएगी. सही गाढ़ापन ही इस मिठाई का असली स्वाद बढ़ाता है.

Local18

कुकर का प्रेशर खत्म होते ही चीनी, किशमिश, काजू, बादाम और नारियल डालें. बरसात में गर्म लापसी में मेवों का कुरकुरापन और इलायची की खुशबू हर किसी का मन मोह लेती है.

Local18

लापसी को प्याले में निकालें, ऊपर से घी की धार और कुछ काजू से सजाएं. बरसात में गरमागरम परोसने से शरीर को ऊर्जा और पेट को सुकून मिलता है. इसे बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं.

Local18

बरसात में लापसी बनाते समय ताज़ा मेवे ही डालें. चाहें तो चीनी की जगह गुड़ डालें, इससे लापसी और पौष्टिक हो जाएगी. बारिश के मौसम में ये पारंपरिक मिठाई खाने का मज़ा दोगुना कर देती है.

homelifestyle

बरसात में कुछ मीठा खाने का मन है? फटाफट बनाएं लापसी, जानें आसान रेसिपी

[ad_2]

ओम नमो शिवाय का एक हजार जप करने से मनुष्य हो जाता है शुद्ध : लखन  Latest Haryana News

ओम नमो शिवाय का एक हजार जप करने से मनुष्य हो जाता है शुद्ध : लखन Latest Haryana News

महेंद्रगढ़: नहर में बहने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने बरामद किए शव, रेवाड़ी के थे मृतक  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: नहर में बहने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने बरामद किए शव, रेवाड़ी के थे मृतक haryanacircle.com