in

चोट के बाद पंत बैटिंग करने उतरे: चौथे टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हुए थे, विकेटकीपिंग नहीं करेंगे; जगदीसन स्क्वॉड में शामिल Today Sports News

चोट के बाद पंत बैटिंग करने उतरे:  चौथे टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हुए थे, विकेटकीपिंग नहीं करेंगे; जगदीसन स्क्वॉड में शामिल Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन बैटिंग करने उतरे। पंत को मैच के पहले दिन चोट लग गई थी और वे अपने 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। पंत ने फिफ्टी लगाई और टीम को 350 के पार पहुंचाया।

BCCI ने गुरुवार को ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट देते हुए X पर लिखा- ‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत बचे मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं।

पंत की जगह विकेटकीपर नारायण जगदीसन को पांचवें टेस्ट से पहले स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जाएगा। इससे पहले न्यूज एजेंसी PTI ने गुरुवार को दावा किया था कि पंत के दाहिने पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर दिखा है और डॉक्टर्स के अनुसार पंत को कम से कम छह हफ्ते आराम करना होगा, जिससे वे इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

BCCI का यह ट्वीट बुधवार का है, जब पंत को चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था।

BCCI का यह ट्वीट बुधवार का है, जब पंत को चोट के बाद स्कैन के लिए भेजा गया था।

इंजर्ड होकर रिटायर्ड हर्ट हुए पंत भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में इंजर्ड हो गए थे। ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते से जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।

पंत दर्द में कराहते नजर आए। फिजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ, जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन नजर आई। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर बाहर ले जाया गया। वे 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को चोट के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया।

पंत को चोट के बाद मैदान से बाहर ले जाया गया।

रिटायर्ड हर्ट क्या होता है? यदि कोई बल्लेबाज चोटिल होकर मैदान छोड़ता है, तो वह बाद में दोबारा बल्लेबाजी के लिए लौट सकता है। पंत रिटायर्ड हर्ट हुए थे, ऐसे में अगर पंत फीट होकर बल्लेबाजी के लिए आए। वहीं, विकेटकीपिंग के लिए ध्रुव जुरेल आ सकते हैं।

क्या कहते हैं नियम? ICC के नियमों के मुताबिक, बल्लेबाजी रिप्लेसमेंट तभी मिलता है जब खिलाड़ी को कन्कशन (सिर में चोट) लगी हो। यदि किसी खिलाड़ी को सिर पर चोट लगे और वह उलझन, चक्कर या धुंधला दिखाई देने की शिकायत करे, तब उसे कन्कशन सब्स्टीट्यूट दिया जा सकता है। उस स्थिति में समान भूमिका निभाने वाला खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाता है। पंत को सिर में नहीं, पैर में चोट लगी है, इसलिए भारत को न तो उनका बैटिंग सब्स्टीट्यूट मिलेगा, न ही कन्कशन सब्स्टीट्यूट।

क्या जुरेल विकेटकीपिंग कर सकते हैं? पंत कीपिंग नहीं करेंगे, ऐसे में ध्रुव जुरेल को सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर उतारा जा सकता है। वह इंग्लैंड की पारी में विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन वह पूरे मैच (दूसरे पारी में भी) बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।

लॉर्ड्स टेस्ट में भी हुए थे चोटिल पंत की यह चोट पहली बार नहीं है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी वह विकेटकीपिंग के दौरान उंगली में चोट खा चुके हैं। उस चोट से उबरकर उन्होंने मैनचेस्टर में वापसी की थी।

पहले ही तीन खिलाड़ी चोटिल इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के पहले ही तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। टीम में शामिल अर्शदीप सिंह और आकाशदीप चौथे टेस्ट से बाहर थे, जबकि नीतीश रेड्‌डी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में कट लग गई है। वे अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किए हैं। नीतीश रेड्‌डी को 20 जुलाई को जिम में अभ्यास करने के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी। आकाश दीप को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कमर में चोट लगी थी।

———————

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

पंत रिटायर्ड हर्ट, वोक्स की यॉर्कर ने चोटिल किया:जायसवाल का बैट टूटा

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने लगातार 14वां टॉस गंवा दिया। ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर…

भारत अगले साल फिर इंग्लैंड का दौरा करेगा:5 टी-20 और 3 वनडे खेले जाएंगे, ECB ने समर होम सीरीज का शेड्यूल जारी किया

भारत अगले साल फिर से इंग्लैंड का दौरा करेगा। दोनों टीमों के बीच आठ वाइट बॉल मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार (24 जुलाई) को 2026 के समर होम सीरीज की घोषणा करते हुए इसकी पुष्टि की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चोट के बाद पंत बैटिंग करने उतरे: चौथे टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हुए थे, विकेटकीपिंग नहीं करेंगे; जगदीसन स्क्वॉड में शामिल

कुछ लड़कों में बढ़ने लगता है ब्रेस्ट साइज? जानिए कब टेंशन लेने की जरूरत Health Updates

कुछ लड़कों में बढ़ने लगता है ब्रेस्ट साइज? जानिए कब टेंशन लेने की जरूरत Health Updates

11 फ्लॉप फिल्में देने वाला सुपरस्टार, हो गया था बेरोजगार, 1 कॉल पर मिली ब्लॉकबस्टर, उसी हीरोइन को बना लिया पत्नी Latest Entertainment News

11 फ्लॉप फिल्में देने वाला सुपरस्टार, हो गया था बेरोजगार, 1 कॉल पर मिली ब्लॉकबस्टर, उसी हीरोइन को बना लिया पत्नी Latest Entertainment News