[ad_1]
Last Updated:
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद 29 जुलाई से स्टारप्लस पर लौट रहा है. स्मृति ईरानी तुलसी के रूप में नजर आएंगी. फैंस सोशल मीडिया पर #TulsiIsBack हैशटैग से उत्साहित हैं.
हाइलाइट्स
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद लौट रहा है.
- स्मृति ईरानी फिर से तुलसी के रूप में नजर आएंगी.
- फैंस सोशल मीडिया पर #TulsiIsBack से उत्साहित हैं.
सोशल मीडिया पर #TulsiIsBack जैसे हैशटैग भी देखने को मिल रहे हैं. मेकर्स ने तो शुरुआत में एक प्रोमो फैंस की एक्साइटमेंट से जुड़ा ही शेयर किया था. जहां दिखाया गया था कि फैंस कैसे 25 साल से इस शो का इंतजार कर रहे हैं. इस शो ने कैसे परिवारों को एक कर दिया था.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस मंगलवार 29 जुलाई से शुरू हो रहा है. रात 10.30 बजे इसका पहला एपिसोड आएगा. जहां एक बार फिर दर्शक अपनी चेहती तुलसी उर्फ स्मृति ईरानी को देख सकेंगे. हाल में ही खबरें आई थीं कि जेनिफर विंगेट का भी कैमियो देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
[ad_2]
अनुपमा का पत्ता कट, ‘तारक मेहता’ की लुड़केगी TRP…? ‘क्योंकि सास भी’ मचाएगा तूफान, कमेंट्स में दिखा फुल क्रेज

