in

Haryana Politics: विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर दुष्कर्म का केस दर्ज, MLA बोला- साजिश है haryanacircle.com

Haryana Politics: विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर दुष्कर्म का केस दर्ज, MLA बोला- साजिश है  haryanacircle.com

[ad_1]


रामनिवास सुरजाखेड़ा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा में चुनाव से पहले विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। विधायक ने इसे साजिश बताया है। 

Trending Videos

नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया है। इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों के अनुसार यह मामला दो पहले ही दर्ज हो चुका है, लेकिन पुलिस मामले को पूरी तरह से दबाए हुए है।

अब खुद विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा ने अपनी सोशल साइट पर लिखा है कि उनके खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने मामला दर्ज करवाया है। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि बड़े दुख की बात है कि चुनाव से ठीक पहले मुझे कमजोर करने की साजिश रची गई है। सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि राजनीतिक इतने नीचे स्तर पर गिर जाएगी, कभी सोचा नहीं था। 

सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि मैं अग्निपरीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हूं। कानून से अपील है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। मैं सहयोग के लिए पूरी तरह और हर समय तैयार हूं।

 

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कुछ दिन पहले ही दिया इस्तीफा, जजपा छोड़ी 

रामनिवास सुरजाखेड़ा ने 2019 में जजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने कुछ दिन पहले पार्टी को अलविदा कह दिया। जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को इस्तीफा भेजकर उन्होंने लिखा कि पिछले दो साल से पार्टी की गतिविधियां उनकी राजनीति की विचारधारा से विपरित रही हैं। इससे वह व्यथित होकर सभी पदों, दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। 

भाजपा में होना है शामिल 

सुरजाखेड़ा ने इस्तीफे के बाद कहा था कि वह जल्द ही वह भाजपा में शामिल होंगे। उनके साथ कुछ और साथी भी शामिल होंगे। 

 

[ad_2]

हाईकोर्ट का अहम फैसलाः एक साथी की मौत के बाद नहीं लड़ा जा सकता तलाक का केस, लड़के की मां की अपील खारिज  Latest Haryana News

हाईकोर्ट का अहम फैसलाः एक साथी की मौत के बाद नहीं लड़ा जा सकता तलाक का केस, लड़के की मां की अपील खारिज Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हाईकमान से लूंगी अनुमति : कुमारी सैलजा  Latest Haryana News

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हाईकमान से लूंगी अनुमति : कुमारी सैलजा Latest Haryana News