जारी किया गया नोटिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में अगर कोई भी पार्टी का पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करता है तो उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।
इसी कड़ी में नारनौल में रिटर्निंग अधिकारी ने आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री रविंद्र उर्फ मटरू को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि संगठन मंत्री ने अपने निवास पर 27 अगस्त को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया था।
इस शिविर में आमजन को पार्टी का झंडा, पंपलेट, झाडू वितरित की गई थी, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर-अंदर उक्त बारे में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई है। आगे नोटिस में कहा गया है क्यों न आपके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के बारे में चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करने के बारे में सिफारिश की जाए।
Haryana: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आप नेता को कारण बताओ नोटिस जारी