in

ट्रम्प बोले- हमास की वजह से सीजफायर डील टूटी: कहा- काम खत्म करने का वक्त आ गया, हमास से छुटकारा पाना होगा Today World News

ट्रम्प बोले- हमास की वजह से सीजफायर डील टूटी:  कहा- काम खत्म करने का वक्त आ गया, हमास से छुटकारा पाना होगा Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा में सीजफायर डील पर बातचीत टूटने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प ने कहा,

QuoteImage

मुझे लगता है कि हमास मरना चाहता है, और ये बहुत ही बुरी स्थिति है। अब वक्त आ गया है कि ये काम पूरा किया जाए।

QuoteImage

इससे कुछ हफ्ते पहले ट्रम्प ने कहा था कि गाजा में जल्द सीजफायर और बंधकों की रिहाई के लिए समझौता जल्द हो सकता है। इस हफ्ते ट्रम्प प्रशासन ने दोहा में चल रही बातचीत से अपने वार्ताकारों को वापस बुला लिया।

ट्रम्प ने कहा कि अब जब केवल कुछ ही बंधक बचे हैं, तो हमास की बातचीत में दिलचस्पी कम हो गई है।

ट्रम्प ने कहा कि अब जब केवल कुछ ही बंधक बचे हैं, तो हमास की बातचीत में दिलचस्पी कम हो गई है।

फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देगा फ्रांस

फ्रांस जल्द ही फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देगा। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को इसका ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि वह सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान इस मान्यता को औपचारिक रूप से घोषित करेंगे। मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,

QuoteImage

मिडिल ईस्ट में स्थायी शांति की दिशा में फ्रांस की प्रतिबद्धता के तहत मैंने यह फैसला लिया है। शांति संभव है। आज सबसे जरूरी है कि गाजा में जंग रुके और नागरिकों की जान बचे।

QuoteImage

फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने फ्रांस के फैसले पर खुशी जताई हैं, वहीं इजराइल ने इसका विरोध किया है।

गाजा में बढ़ते मानवीय संकट और भुखमरी के बीच फ्रांस का यह फैसला एक बड़ा राजनयिक कदम माना जा रहा है।

गाजा में बढ़ते मानवीय संकट और भुखमरी के बीच फ्रांस का यह फैसला एक बड़ा राजनयिक कदम माना जा रहा है।

इजराइल बोला- आतंकवाद को इनाम दे रहे

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस फैसले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा,

QuoteImage

यह फैसला आतंकवाद को इनाम देने जैसा है और यह गाजा जैसे एक और ईरानी समर्थित प्रॉक्सी को जन्म देगा। ऐसी स्थिति में एक फिलिस्तीनी राष्ट्र, इजराइल के साथ शांति से नहीं, बल्कि उसे मिटाने के लिए इस्तेमाल होगा।

QuoteImage

फिलिस्तीनी अथॉरिटी ने फ्रांस के इस कदम का स्वागत किया है। राष्ट्रपति महमूद अब्बास को गुरुवार को औपचारिक पत्र सौंपा गया। PLO के उपाध्यक्ष हुसैन अल-शीख ने कहा,

QuoteImage

हम मैक्रों के इस निर्णय की सराहना करते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानून और फिलिस्तीनी जनता के अधिकार के प्रति फ्रांस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

QuoteImage

अब तक 140 से ज्यादा देशों ने दी है मान्यता

फ्रांस फिलिस्तीन को आधिकारिक मान्यता देने वाला सबसे बड़ा पश्चिमी देश है। अब तक 140 से अधिक देश फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं। इनमें कई यूरोपीय देश भी शामिल हैं।

फिलिस्तीनी लोग एक स्वतंत्र राज्य की मांग कर रहे हैं। इसमें वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी का क्षेत्र शामिल है। इन पर इजराइल ने 1967 की मिडिल ईस्ट वॉर के दौरान कब्जा कर लिया था।

इजराइल ने पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी का हिस्सा घोषित कर दिया है और वेस्ट बैंक में 5 लाख से ज्यादा यहूदी बस्तियां बसा दी हैं।

इजराइल ने पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी का हिस्सा घोषित कर दिया है और वेस्ट बैंक में 5 लाख से ज्यादा यहूदी बस्तियां बसा दी हैं।

ब्रिटेन और जर्मनी के साथ आपात बैठक करेगा फ्रांस

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शुक्रवार को ब्रिटेन और जर्मनी के नेताओं के साथ गाजा के हालात, भूख से जूझ रहे लोगों तक मदद पहुंचाने और युद्ध को रोकने पर आपात बैठक वाले हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा,

QuoteImage

राज्य का दर्जा फिलिस्तीनी जनता का जन्मसिद्ध अधिकार है। संघर्षविराम हमें एक फिलिस्तीनी राष्ट्र की मान्यता और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में ले जाएगा, जो इजराइल और फिलिस्तीन दोनों के लिए शांति और सुरक्षा की गारंटी है।

QuoteImage

फ्रांस में यूरोप की सबसे बड़ी यहूदी और मुस्लिम आबादी रहती है। मिडिल-ईस्ट में होने वाला तनाव का असर फ्रांस में भी दिखाई देता है।

मैक्रों ने 7 अक्टूबर को हमास के इजराइल पर हमले के बाद इजराइल के समर्थन में बयान दिया था। लेकिन अब गाजा में इजराइल की कार्रवाई को लेकर वे खुले तौर पर नाराजगी जता रहे हैं।

फ्रांस और सऊदी अरब अगले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में टू-स्टेट सॉल्यूशन पर एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहे हैं।

———————————–

इजराइल और गाजा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें….

फिलिस्तीन से भास्कर- ‘गाजा में नरसंहार बंद हो, इजराइल से बात करे भारत’:फिलिस्तीन की मंत्री बोलीं- हर तरफ मौत-भुखमरी, वेस्ट बैंक को गाजा नहीं बनने देंगे

20 महीने से ज्यादा हो गए, इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। गाजा और वेस्ट बैंक में हर दिन हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इजराइल-ईरान सीजफायर के बाद गाजा का हाल जानने दैनिक भास्कर फिलिस्तीन पहुंचा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]
ट्रम्प बोले- हमास की वजह से सीजफायर डील टूटी: कहा- काम खत्म करने का वक्त आ गया, हमास से छुटकारा पाना होगा

Rohtak News: छह माह की अनाथ बच्ची बनी करोड़पति माता-पिता की लाडो  Latest Haryana News

Rohtak News: छह माह की अनाथ बच्ची बनी करोड़पति माता-पिता की लाडो Latest Haryana News

Hisar News: सिवानी की पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर मंडराया खतरा  Latest Haryana News

Hisar News: सिवानी की पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन की कुर्सी पर मंडराया खतरा Latest Haryana News