[ad_1]
यमुनानगर। सेक्टर 17 निवासी रोहताश कुमार को फर्म में निवेश करा 50 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर चार लोगों ने उससे एक करोड़ 68 लाख रुपये ठग लिए। आरोप पंजाब के मोहाली के एमएस एन्क्लेव निवासी कर्मबीर सिंह, बीएसएनएल से सेवानिवृत्त एसडीओ अमरीक सिंह, करनाल के गांव मखाली निवासी महेंद्र सिंह और कुरुक्षेत्र के गांव लाडवा निवासी जगदीश राम पर लगा है। रोहताश ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
सेक्टर 17 निवासी रोहताश कुमार ने बताया कि उसकी कई साल से बीएसएनएल से सेवानिवृत अमरीक सिंह से जान पहचान है। अगस्त 2022 में आरोपी अमरीक ने उसे पंजाब के मोहाली के एमएस एन्क्लेव निवासी कर्मबीर सिंह से मिलवाया और कहा कि कर्मबीर अपने साथी महेंद्र सिंह व जगदीश राम के साथ मिलकर बैंक खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
आरबीआई की शर्ताें को पूरा किया जा रहा है। अभी मैसर्स एफएक्स ट्रेड वन के नाम से ब्रांच खोली हुई है। जिसका कार्यालय जीरकपुर में बनाया हुआ है। इसकी एक ब्रांच लाडवा में है। बैंक के लिए करनाल के गांव पदाना में जमीन खरीदने का बयाना दिया हुआ है।
इसकी कीमत एक करोड़ 38 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से है। 30 अप्रैल 2023 तक रजिस्ट्री कराने का समय मिला हुआ है। आरोपियों ने उन्हें कहा कि उनके साथ 50 प्रतिशत के हिस्सेदार बन जाओ।
इस जमीन की रजिस्ट्री की आधी हिस्सेदारी नाम करा देंगे। आरोपियों ने बातों में उलझा लिया। उनकी बातों में आकर आरोपियों को अलग-अलग कर एक करोड़ 68 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने अपनी फर्म में भी निवेश करने का झांसा दिया और कहा कि इसमें जो भी लाभ होगा वह आधा-आधा होगा।
बाद में पता लगा कि आरोपियों ने इसी तरह से कई अन्य लोगों को भी ठगा हुआ है। उनसे नकद में रुपये लेते हैं। जब उनकी असलियत का पता लगा तो रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगे और रुपये देने से साफ मना कर दिया। उसने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर 17 थाना प्रभारी जसमेर गुलिया का कहना है कि चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Karnal News: हिस्सेदार बनाने का झांसा देकर ठगे 1.68 करोड़ रुपये