[ad_1]
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ फेम मलयालम एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) के भंग होने पर अपना बयान दिया है।
एक्ट्रेस ने इसे कायराना हरकत बताया और कहा कि फिल्म एसोसिएशन में तानाशाही शासन है। उन्होंने यह भी कहा कि कभी उन्होंने भी इस एसोसिएशन से खुशी-खुशी इस्तीफा दिया था क्योंकि वहां लोगों को बोलने की अनुमति नहीं है।
पार्वती ने बॉलीवुड में इरफान खान स्टारर ‘करीब करीब सिंगल’ से डेब्यू किया था।
बीते मंगलवार को AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। एसोसिएशन को भंग करने का फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया।
AMMA के तीन मेंबर्स एक्टर सिद्दीकी और बाबूराज व डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत की गई थी जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने तब रिजाइन दिया, जब उन्हें जवाब देना था: पार्वती
बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ‘एसोसिएशन के 17 मेंबर्स के इस्तीफे की खबर सुनकर मेरे मन में सबसे पहले यही आया कि यह कितनी कायराना हरकत है। इन सभी मेंबर्स ने तब उस पद से इस्तीफा दिया जब उन्हें मीडिया को कई सवालों का जवाब देना था।’
बीते 27 अगस्त को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत AMMA के 17 मेंबर्स ने रिजाइन कर दिया था। इसके साथ ही पूरी एसोसिएशन भंग हाे गई।
‘इन्होंने मुख्य आरोपी का स्वागत किया था’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘कितना अच्छा होता कि अगर वो कम से कम सरकार के साथ काम करके दिखाते और इस मामले को सुलझाते पर यह वही एग्जीक्यूटिव कमेटी है जिसने कभी सेक्शुअल एब्यूज मामले के मुख्य आरोपी (एक्टर दिलीप) का स्वागत किया था।’
‘किसी को हमारे करियर और मेंटल हेल्थ इश्यूज की नहीं पड़ी’
पार्वती ने इस मामले पर बात करते हुए सरकार को भी केयरलेस बताया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सरकार भी काफी गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे ही। कह रही है कि अगर महिलाओं को शिकायत है तो FIR फाइल करवाए और सामने आएं।
हर चीज की जिम्मेदारी क्या सिर्फ महिलाओं की है? क्या ऐसा करने के बाद आप इसकी जिम्मेदारी लेते हैं कि आप हमें न्याय दिलाएंगे? आप हमसे खुलकर सामने आने की बात कर रहे हैं.. किसी को हमारे करियर, लाइफ और मेंटल हेल्थ इश्यूज की नहीं पड़ी है।’
वर्कफ्रंट पर पार्वती हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘तंगलान’ में नजर आई हैं।
मैं खुद AMMA का हिस्सा रही हूं: पार्वती
इस मौके पर एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो भी कभी इस एसोसिएशन का हिस्सा थीं। पार्वती ने कहा, ‘मेरे लिए यह सरप्राइजिंग नहीं है। मैं खुद AMMA का हिस्स रही हूं और मैंने देखा है कि वो किस तरह से काम करते हैं। मैंने उसी वक्त खुशी-खुशी रिजाइन कर दिया था।’
जस्टिस हेमा ने 19 अगस्त को केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को रिपोर्ट सौंपी।
19 अगस्त को सामने आई हेमा कमेटी की रिपोर्ट
इन दिनों मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मची हुई है। बीते 19 अगस्त को जस्टिस हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई।
तब से लेकर अब तक कई मशहूर एक्ट्रेस, जाने-माने एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर सेक्शुअल हैरेसमेंट, रेप और सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगा चुकी हैं।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
यौन शोषण के आरोप के बाद मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन भंग:एक्टर मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स का इस्तीफा, इनमें से 3 के खिलाफ शिकायत
यौन शोषण के आरोपों के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को मंगलवार, 27 अगस्त को भंग कर दिया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
[ad_2]
पार्वती ने AMMA मेंबर्स के इस्तीफे को बताया कायराना हरकत: बोलीं- जवाब देने का वक्त आया तो सभी भाग गए, सरकार पर भी लगाए आरोप