in

Jind News: जींद में 164 आढ़तियों से धान खरीद नहीं चुकाए 18 करोड़ haryanacircle.com

Jind News: जींद में 164 आढ़तियों से धान खरीद नहीं चुकाए 18 करोड़  haryanacircle.com

[ad_1]

जींद। शहर की अनाज मंडी के 164 आढ़तियों से धान खरीदकर 18 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैे। अनाज मंडी के प्रधान सुशील सिहाग की शिकायत पर पुलिस ने आढ़ती महावीर मित्तल, प्रवीण और सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है आरोपी फरवरी से दो दुकानों पर ताला डालकर परिवार समेत लापता हैं।

अनाज मंडी के प्रधान सुशील सिहाग ने एफआईआर में कहा है कि मंडी में ईक्कस निवासी महावीर मित्तल और उनके परिवार की दो दुकानें हैं। इन लोगों ने साल 2024 में मंडी के दुकानदारों की मार्फत धान की फसल की खरीदी थी। इसके बाद इस फर्म ने दुकानदारों का पैसा नहीं लौटाया।

महावीर मित्तल और उसके परिवार की फर्मों ने मंडी से 164 आढ़तियों के 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हड़प ली है। फरवरी से महावीर मित्तल की दोनों फर्मों पर ताला लगा हुआ है। इतने दिनों से दुकान पर ताला लगे होने के कारण दुकानदारों को उनके साथ ठगी होने का एहसास हुआ।

पिछले माह 46 लाख की धोखाधड़ी

का दर्ज हुआ था केस

ईश्वर सिंह सिंधु नाम के एक आढ़ती ने पिछले माह महावीर मित्तल और उसकी पत्नी राजबाला के खिलाफ 46 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। अब मंडी के प्रधान ने 164 आढ़तियों से 18 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

वर्जन-

-आढ़ती महावीर मित्तल, प्रवीण और सुमित को नामजद कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी कर राशि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

-जसबीर सिंह, जांच अधिकारी।

[ad_2]

Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल में सीईटी के लिए शटल बस के रूट निर्धारित  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल में सीईटी के लिए शटल बस के रूट निर्धारित haryanacircle.com

Among The Stars for the JSK1 Gaming Trophy Today Sports News

Among The Stars for the JSK1 Gaming Trophy Today Sports News