[ad_1]
नई दिल्ली डीआरएम (डिविजन रेलवे मैनेजर) वीरवार को जींद जंक्शन पहुंचे। वह जंक्शन पर दस मिनट रूके, लेकिन अपनी स्पेशल बोगी से नीचे नहीं उतरे। इसके बाद वह रोहतक की तरफ रवाना हो गए।
वीरवार को डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी का रेलवे जंक्शन पर बन रहे नए भवन का निरीक्षण करना था। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने पूरी तैयारियां की हुई थी। स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक वर्दी में दिखाई दिए।दोपहर सवा एक बजे के लगभग डीआरएम की स्पेशल बोगी जंक्शन पर आकर रूकी। डीआरएम सोनीपत से वाया गोहाना होते हुए जींद पहुंचे थे, लेकिन वह नीचे नहीं उतरे। उन्होंने स्पेशल बोगी में ही अधिकारियों से मुलाकात की। डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी की यह ब्रांच का निरीक्षण था। उन्होंने निरीक्षण को लेकर नई दिल्ली से सोनीपत पहुंचे थे, उसके गोहाना होते हुए जींद पहुंचे। जींद में दस मिनट ठहराव के बाद वे रोहतक के लिए रवाना हो गए। उसके बाद वह गोहाना होते हुए पानीपत गए और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर जयप्रकाश, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओमप्रकाश ढांडा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) रमेश चोपड़ा, त्रिवेंद्र कुमार, एनआएमयू से मेहर सिंह, कुलदीप मल्होत्रा, वाणिज्य अधीक्षक सुनील कटारिया, मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।
[ad_2]


